कवर्धा में सड़क हादसा : अज्ञात ट्रक ने अर्टिगा कार को मारी टक्कर, चालक के दोनों पैर टूटे

accident
X
ट्रक ने मारी कार को टक्कर
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश  बॉर्डर के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई , इस हादसे में वाहन चालक के दोनों पैर टूट गए हैं। 

संजय यादव-कवर्धा।छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हुई । ग्राम धवईपानी के पास चिल्फी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक ने अर्टिगा कार को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया, और उसके दोनों पैर टूट गए।

कई घंटों तक फंसा रहा कार चालक

घटना के बाद, कार चालक कई घंटों तक कार के अंदर फंसा रहा। चिल्फी थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घायल कार चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायल का इलाज जारी है। घायल की स्थिति समान्य बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story