साहू समाज का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लोहारीडीह : मांगी नौकरी और एक करोड़ रूपये का मुआवजा 

Officials of Sahu Samaj talking to the family members
X
परिजनों से बातचीत करते साहू समाज के पदाधिकारी
लोहारीडीह गांव में जेल में बंद युवक के मौत के बाद साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने उनके घर पहुंची। उन्होंने सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि की मांग है। 

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के लोहारीडीह गांव में जेल में बंद युवक के मौत के बाद साहू समाज की 16 सदस्यीय टीम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने उनके घर पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने साहू समाज भवन में तीनों मृतकों के परिजनों लिए सरकारी नौकरी और एक - एक करोड़ रुपए मुआवजा राशि की मांग रखी है। उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि, एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। साथ ही एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को बर्खास्त करने की मांग भी की है और इस पूरी घटना पर प्रशासन को दोषी ठहराया है।

Officers of Sahu community reached Loharidih
लोहारीडीह पहुंचे साहू समाज के पदाधिकारी

दोनों डिप्टी सीएम कल पहुंचे थे गांव

उल्लेखनीय है कि, शनिवार को दोनों डिप्टी सीएम राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ लोहारीडीह गांव पहुंचे थे। इस गांव में साहू परिवार के तीन सदस्यों की मौत अलग- अलग कारणों से हुई है। वही डिप्टी सीएम अरुण साव ने जेल में प्रशांत साहू के परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक दिया। साथ ही दिवंगत आत्माओ के प्रति संवेदना व्यक्त की है। डिप्टी सीएम विजय की पहल पर लोहारीडीह गांव मे स्वास्थ्य शिविर लगाएं गए हैं। जहां सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है और दोनों डिप्टी सीएम मंत्री टंकराम वर्मा ग्रामीणों के साथ भोजन करेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, लोहारीडीह गांव में हर चीज सरकार व्यवस्था कराएगी और ग्रामीणों को किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी।

डिप्टी सीएम ने जेल में बंद लोगों से की मुलाकात

इससे पहले डिप्टी सीएम विजय शर्मा शनिवार को जिला जेल पहुंचे थी। जहां उन्होंने लोहारीडीह हत्याकांड मामले में जेल में बंद कैदियों से मुलाकात की थी। इस दौरान वे कैदियों के लिए खाने का सामान और कपड़े समेद दैनिक उपयोगी सामान लेकर पहुंचे थे। डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने लोहारीडीह हत्याकांड के आरोप बंद 30 से अधिक ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। डिप्टी सीएम के साथ कलेक्टर गोपाल वर्मा, सीईओ संदीप अग्रवाल सहित कई अधिकारी कैदियों से मिलने पहुंचे।

कांग्रेस को लिया आड़े हाथों

कैदियों से मुलाकात करने के बाद बिरनपुर कांड, कवर्धा झंडा विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में बिरनपुर कांड हुआ था। कवर्धा में झंडा विवाद में मोहम्मद अकबर ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा, तब कोई मंत्री मिलने नहीं आया। तब कहां थे उस समय के मुख्यमंत्री और मंत्री, आज राजनीति करने आते हैं इन्हें शर्म आनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story