पीडीएस के चावल में कीड़े, मरे हुए चूहे : वीडियो वायरल होने पर एक्शन, हटाया गया दुकान संचालक

PDS rice
X
पीडीएस का चावल
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण किया जा रहा था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। 

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के सरहरी गांव की शासकीय राशन दुकान में कीड़े लगे चावल का वितरण किया जा रहा था। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा था कि, किस तरह से गोदाम में कीड़े से भरी चावल के बोर रखे हुए थे। वहीं कुछ में तो बोरियों में मरे हुए चूहे भी दिखाई दे रहे थे। स्थानीय लोग दुकान संचालक के इस मनमाने रवैए से नाराज थे। इसको लेकर अब एक्शन लिया गया है।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हमारे सहयोगी चेनल INH 24*7 ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि, गोदाम में कीड़े से भरे चावल के बोरे रखे हुए थे। वहीं कुछ बोरियों में तो मरे हुए चूहे भी दिखाई दे रहे थे। साथ ही स्थानीय लोग दुकान संचालक के इस मनमाने रवैए से नाराज थे।

खाद्य विभाग ने नए समूह को दी जिम्मेदारी

जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए राशन दुकान संचालित कर रहे समूह को हटाकर नए समूह को दे दिया है। साथ ही पुराने संचालक पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story