हिड़मा के गांव पहुंचे डिप्टी सीएम : आज़ादी के बाद पहली बार बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के जरिए नक्सल राजधानी में प्रशासन की धमक 

dipty cm vijay sharma
X
हिडमा के गाँव पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आई है। प्रशासन की धमक नक्सल पकड़ वाले अंदरूनी इलाकों तक दिखने लगी है।

रफीक खान- कोंटा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में नक्सली कमांडर हिडमा के गांव पूवर्ती पहुंचे हैं। ऐसा देश की आज़ादी के बाद पहली बार हुआ है, जब कोई उप मुख्यमंत्री हिड़मा के गाँव पहुंचा है। इससे पहले हिडमा के गांव पूवर्ती तक बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधा पहुंचाकर प्रशासन ने अपनी धमक दिखाई है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा कोंटा में नक्सली कमांडर हिडमा के गाँव पूवर्ती पहुंचे हैं। जहाँ पर उन्होंने ग्रामीणों और जवानों से मुलाकात किया है। आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई डिप्टी सीएम नक्सली कमांडर के गाँव पहुंचे हैं। उनके इस दौरे के दौरान सुकमा कलेक्टर हरिस एस, एसपी किरण चौहान और सीआरपीएफ़ डीआईजी और कमांडेंट शुक्ला मौजूद रहे।

सोयम दुरवा के परिवार से मिले

अपने इस दौरे के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा सोयम दुरवा और उनके परिवार से भी मुलाकात की। ज्ञात हो कि नक्सलियों ने बीते सात दिनों के अंदर ही एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी है। वहीं 14 अगस्त को नक्सलियों ने स्कूल में पढ़ने वाले सोयम की भी निर्मम हत्या कर दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story