सद्भावना क्रिकेट मैच : जिला प्रशासन और पत्रकारों की टीम में जमकर भिड़ंत, बाजी लगी अफसरों के हाथ

Goodwill cricket match, district administration, journalists team , Balodabazar News In Hindi, Super
X
जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने विजेता टीम कलेक्टर इलेवन को ट्रॉफी प्रदान की
बलौदाबाजार जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।कलेक्टर इलेवन की टीम ने जीता मैच।

कुश अग्रवाल-बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बलौदा बाजार के खेल मैदान में हुए इस मैच का उद्देश्य प्रशासन और पत्रकारों के बीच आपसी सद्भाव और सहयोग को मजबूत करना था। मैच में कलेक्टर इलेवन और पत्रकार इलेवन की टीमों ने हिस्सा लिया।

कलेक्टर इलेवन की टीम में कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित जिले के अधिकारी शामिल हुए। वहीं पत्रकार इलेवन की टीम में नीरज बाजपेई, प्रभाकर मिश्रा, अरविंद मिश्रा, चंद्रकांत वर्मा सहित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने भाग लिया।

कलेक्टर इलेवन की टीम ने जीता टाॅस

मैच में टॉस जीतकर कलेक्टर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 165 रन बनाए। कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में पत्रकार इलेवन की टीम 72 रन पर ऑलआउट हो गई। विजय अग्रवाल की धारदार गेंदबाजी और कलेक्टर दीपक सोनी की कुशल फील्डिंग ने पत्रकारों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया। मैच के समापन पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने विजेता टीम कलेक्टर इलेवन को ट्रॉफी प्रदान की।

इसे भी पढ़ें... जनसंपर्क सचिव पी. दयानंद पहुंचे महाकुंभ: छत्तीसगढ़ पवेलियन का लिया जायजा, बेहतर व्यवस्था करने के दिए निर्देश

ये लोग रहे मौजूद

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि, इससे आपसी सद्भाव बढ़ाने और खेल प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा बताया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, प्रशासन और पत्रकार दोनों जिले के विकास के लिए कार्य करते हैं, और यह मैच इसी भावना का प्रतीक है। इस आयोजन में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story