गौ सेवक से मारपीट : महिला और उसके समर्थकों ने जमकर पीटा, देखिए Exclusive video…

the victim complaining about the matter
X
मामले की शिकायत करते हुए पीड़ित
रायपुर में गौ सेवक के साथ मारपीट की गई। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गौ सोवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गौ सेवक ओमेश बिसेन के साथ मारपीट की गई है। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला, उसके बेटे और समर्थकों ने गौ सेवक ओमेश बिसेन के साथ मारपीट की है। घायल अवस्था में बिसेन देर रात पुरानी बस्ती थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बच्ची ने शराब को पानी समझ कर पी लिया

वहीं अंबिकापुर में घर में खेल रही मासूम ने कमरे में रखे शराब को पानी समझ कर पी लिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

शराब पीने के बाद हुई बेहोश

जानकारी के अनुसार त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम बैकुंठपुर निवासी साढ़े तीन वर्षीया सरिता आ. राम सेवक सोमवार की सुबह 7.30 बजे घर में खेल रही थी जबकि मां सावित्री काम कर रही थी। इसी दौरान बच्ची बगल के रिश्तेदार के कमरे में गई, जहां बोतल में भरे शराब हो पानी समझ कर पी लिया। शराब पीने के बाद नशा होने पर बच्ची मां के पास आई और स्नान कराने की बात कही। मां जैसे ही बच्ची को स्नान करने लगी। तभी वह अचेत हो गई।

इलाज के दौरान मौत

बच्ची के अचानक बेहोश हो जाने पर मासूम के माता-पिता बगल के कमरे में जाकर देखा तो वहां शराब की बोतल और गिलास पड़ा हुआ था। गलती से पानी समझ कर महुआ शराब हो पी लेने पर परिजन उसे तत्काल वाड्रफनगर अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बच्ची की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां आज सुबह उपचार के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story