पूर्व सीएम से मिले उद्योगपति : भूपेश बोले-  छत्तीसगढ़ में पहली बार 150 उद्योगों में हुई है तालाबंदी, लाखों लोग होंगे बेरोजगार

Former CM Bhupesh Baghel
X
पूर्व सीएम भूपेश बघेल
उद्योगों के बंद होने को लेकर उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है। सभी उद्योगपति स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी के नेतृत्व में पहुंचे थे। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में उद्योगों के बंद होने को लेकर उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की है। सभी उद्योगपति स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी के नेतृत्व में पहुंचे थे। मुलाकात के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, उद्योग बंद ना करने और बिजली में बढ़ोत्तरी के दर को वापिस लेने की मांग की है।

उद्योगपतियों से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम श्री बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में पहली बार 150 उद्योगों में तालाबंदी हुई है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ सरप्लस स्टेट है। पड़ोसी राज्यों में बिजली दर 5 रुपए है लेकिन छत्तीसगढ़ में 7.62 रुपए ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस की सरकार में उद्योगों को बढ़ावा देने का काम किया गया था। यहां तक कि, कोरोनाकाल में भी छत्तीसगढ़ में उद्योग बंद नहीं हुए थे। उद्योग बंद होने से लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। यहां तक कि, बिजली दरों में वृद्धि का निर्णय वापस होना चाहिए।

पीएम आवास को लेकर साधा निशाना

पीएम आवास पर डिप्टी सीएम अरुण साव के बयान पर पूर्व सीएम श्री बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, ये विधानसभा के बाहर कुछ और अंदर कुछ बोल रहे हैं। पीएम आवास में एक भी मकानों की स्वीकृति नहीं किए गए हैं। अगर पीएम आवास के तहत स्वीकृति दिए हैं तो बताएं कि, 18 लाख आवासों में कितना स्वीकृत किया गया है। 18 लाख आवासों में पहली किश्त किसको दिया गया है। इन्होने विधानसभा में तो जवाब दिया था कि, एक भी मकान नहीं बना है। इसलिए शिवराज सिंह से मिले और बयान दिलवा दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story