वकीलों के खिलाफ FIR दर्ज : कोर्ट परिसर में आरोपी को जमकर पीटा, मचा था बवाल

FIR  against lawyers, Assault, court premises, Raipur, chhattisgarh news
X
वकीलों ने की आरोपी की पिटाई
रायपुर कोर्ट परिसर में वकीलों ने आरोपी की मारपीट की। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अज्ञात वकीलों पर बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।

रायपुर। रायपुर कोर्ट परिसर में वकीलों ने आरोपी की मारपीट की। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। अज्ञात वकीलों पर बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामल सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि, पिछले दिनों पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट परिसर में बंदी अजय सिंह की वकीलों ने जमकर पिटाई की थी। इसी मामले में अज्ञात वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि, राजधानी रायपुर के कोर्ट में शुक्रवार की शाम एक वकील के साथ अपराधी ने मारपीट कर दी। इस घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने हंगामा खड़ा कर दिया। समस्त वकील एकजुट होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं ने आरोपी को घेर लिया था। वकील पर हमला करने वाले आरोपी को अधिवक्ताओं ने मारने का भी प्रयास किया। किसी तरह बीच- बचाव कर पुलिसवालों ने निकाला। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे वकीलों में से एक को किसी पुलिसवाले की लाठी लग गई। इसके बाद वकीलों का प्रदर्शन और उग्र हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story