किसान ने की आत्महत्या : जिला पंचायत सदस्य के पति पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने योगेन्द्र देवांगन को किया गिरफ्तार

Farmer, suicide, District Panchayat member husband arrested, balodabazar news, chhattisgarh news
X
पुलिस थाना कसडोल
बलौदाबाजार जिले के पंचायत सदस्य के पति और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर एक किसान को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप है। प्रताड़ना से तंग आकर किसान ने जहर पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 के सदस्य के पति योगेंद्र विमल देवांगन और उनके साथियों पर एक किसान को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के चलते किसान चंद्रिका प्रसाद साहू ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी योगेंद्र देवांगन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 31 मार्च 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे, योगेंद्र विमल देवांगन अपने साथियों के साथ किसान चंद्रिका प्रसाद साहू के घर में जबरन घुस गए। पीड़ित किसान की बहू कुसुम साहू ने बताया कि, घर के पास खाली पड़ी जमीन पर रेत रखने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि, आरोपियों ने किसान को अपशब्द कह, जान से मारने की धमकी दी और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इस मानसिक तनाव और दहशत में किसान चंद्रिका साहू ने कीटनाशक पी लिया।

Accused Yogendra Dewangan
आरोपी योगेन्द्र देवांगन

मौत के बाद परिजनों ने दर्ज कराया एफआईआर

घटना के बाद परिजन उसे नजदीकी अस्पताल कसडोल ले गए। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक किसान की बहू कुसुम साहू ने थाना पहुंचकर योगेंद्र विमल देवांगन, पंकज देवांगन और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

मामले में आरोपी योगेंद्र विमल और साथी गिरफ्तार

शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने आरोपी योगेंद्र विमल देवांगन और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कसडोल थाने में उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, घर में जबरन घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

परिजनों ने की दोषियों को सख्त सजा देने की अपील
मृतक किसान के परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने भी दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story