CM के गृह जिले में हाथियों का आतंक : दिव्यांग को लेकर जा रही महिला को उठाकर पटका, हमले में महिला की मौत 

Woman dies due to elephant attack
X
हाथी के हमले से महिला की मौत
छत्तीसगढ़ का यह उत्तर पूर्वी छोर सदैव उपेक्षित रहा है। अब इसी जिले से मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। विकास के साथ हाथियों से निपटना भी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। जंगली हाथी लगातार फसलों को तो नुकसान पहुंचा ही रहे हैं साथ ही वे लोगों पर हमले कर रहे हैं। बुधवार की शाम बगीचा वन परिक्षेत्र में मुख्य सड़क पर हाथी ने एक राहगीर महिला को मौत के घाट उतार दिया। हाथियों के झुंड ने ट्राइसिकल पर सवार दिव्यांग सहित दो लोगों पर भी हमला किया जिसमें वे बाल-बाल बचे।

महिला की मृत्यु की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अमले की टीम जांच के लिए पहुंची। मामले की जानकारी देते हुए रेंजर अशोक सिंह ने बताया कि, मृतक महिला का शव बरामद कर उसे उसके परीजनों को सौंप दिया गया है। प्रत्यक्ष दर्शी दिव्यांग मनमोहन कोरवा ने बताया कि, वह अपनी भाभी जयंती कोरवा के साथ मैनी से सामरबार जा रहे थे तभी अचानक एक हाथी आया और मेरी भाभी जो ट्राइसिकल को धक्का देते हुए जा मुझे लेकर रही थी। हाथी ने उनको खींचकर अपने सूंड में उठा लिया औऱ पटक दिया जिससे मौके पर मौत ही गई। मैंने और मेरे साथी रामबिहारी कोरवा ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई।

ग्रामीणों के घर में की थी तोड़फोड़

आपको बता दें कि, दो दिन पूर्व अंबिकापुर जिले में हाथियों का दल जंगलों से शहर की तरफ आ रहा था। इसी बीच जशपुर जिले में भी भटके हुए 1 हाथी ने ग्रामीण के घर को चकनाचूर कर दिया है। घर में मौजूद परिवार वालों ने आनन-फानन में भागकर अपनी जान बचाई, वहीं वन अमला ने ग्रामीणों को जंगली हाथी से दूर रहने की हिदायत दी है। इलाके में 6 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। यह पूरा मामला पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के बालाझर का है।

सरगुजा में हाथियों का आतंक...

पिछले एक हफ्ते से सरगुजा के लुण्ड्रा क्षेत्र में 27 हाथियों का दल पहुंचा हुआ है। यहां पर ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची हुई है। लेकिन पूरे दिन हाथियों के अलग-अलग दल में बंट जाने से उनके निगरानी में भी दिक्कत होती रही और वन विभाग के कर्मचारी शाम ढलने के बाद हाथियों के जंगल से बाहर निकलने और उनके मूवमेंट का इंतजार किया जाता है।

फसलों को नुकसान पहुंचाते हाथी...

सरगुजा में किसानों के खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही घरों को भी क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। हालांकि जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम रायगढ़ मार्ग के अलग-अलग जगह पर टीम निगरानी में जुट गई। पूरे दिन हाथियों के लोकेशन को लेकर वन विभाग की टीम जुटी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story