जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता : मध्यान्ह भोजन बनाने वाली बिनेश्वरी और पुष्पा बनीं चैंपियन

Bemetara News, Chhattisgarh News In Hindi, District level cooking competition, Education Department
X
शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोबिया
बेमेतरा जिले के स्कूल कोबिया में जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पीएमश्री स्कूल सरदा की रसोइया बिनेश्वरी और पुष्पा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला कोबिया में जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों के बीच हुई है, इस प्रतियोगिता में जिले के चारों विकासखंड से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

विकासखंड बेरला के पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला सरदा के रसोइया बिनेश्वरी धीवर और पुष्पा साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साजा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला केछवई के सोहद्रा और श्रवण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नवागढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरता के रसोइया गीता साहू और देवकी साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसे भी पढ़ें... नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों का सम्मान : स्कूल में वार्षिकोत्सव का भी आयोजन, यहां से हर साल निकलती हैं प्रतिभाएं

जिला शिक्षा अधिकारी ने भोजन की प्रशंसा

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने कहा कि, इसी तरह गुणवत्ता युक्त भोजन प्रतिदिन शाला में बनाना है। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने सभी के द्वारा बनाए गए भोजन की प्रशंसा की। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सभी प्रतिभागियों बधाई दी।

ये लोग रहे मौजूद

निर्णायक मंडल में एपीसी भूपेंद्र साहू, हाई स्कूल कोबिया के व्याख्याता सुषमा ठाकुर, प्राथमिक शाला गुनरबोड़ की सहायक शिक्षक विधि शर्मा ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, सहायक संचालक एस पी कोशले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी गजानंद सिंह ठाकुर, एपीसी भूपेंद्र साहू, हाई स्कूल कोबिया के प्राचार्य अवन जांगड़े, संकुल समन्वयक जेवरा उद्धव साहू, संकुल कोबिया की समन्वयक सुनीता साहू, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से पूर्णिमा, यशवंत कुर्रे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से वीरेन्द्र भुवाल उपस्थिति थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story