नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों का सम्मान : स्कूल में वार्षिकोत्सव का भी आयोजन, यहां से हर साल निकलती हैं प्रतिभाएं

students selected Navodaya Vidyalaya, Bemetara, Ansh Public School Bijagod, Chhattisgarh News In Hin
X
अंश पब्लिक स्कूल बीजागोड़
बेमेतरा जिले के अंश पब्लिक स्कूल बीजागोड़ मेें वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों का सम्मान किया गया।

बेमेतरा। छत्तीसग़ के बेमेतरा जिले के अंश पब्लिक स्कूल बीजागोड़ मेें वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के बालक-बालिका जिनका जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुए है उन सभी को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के प्रशिक्षक व मार्गदर्शक प्रधान पाठक मुकेश कुमार वर्मा को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह श्रीफल से सम्मानित किया। मुकेश वर्मा ने अंश पब्लिक स्कूल के बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका निभाएं थे।

नवोदय में चयनित बच्चे ओमसेन बिरनपुर,रूद्राणी यादव बीजागोंड़, उर्वशी साहू भरदालोधी और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अंश शिक्षण समिति बीजागोड़ ने सम्मानित किया है। स्वच्छता दीदी के रूप में विद्यालय के आया दीदी को उपहार दिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तैल चित्र पर पुजा अर्चना कर हुआ। इसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ। अंश स्कूल की बेटियों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत में डांस प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप मे अंश शिक्षण समिति के अध्यक्ष कमलेश रजक रहे। अध्यक्ष कमलेश रजक ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए शाला परिवार को बधाई दी। अध्यक्ष कमलेश रजक ने कहा कि, अंश स्कूल प्रति वर्ष ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए बहुत सुन्दर मंच तैयार करते है, जिसमेें छोटी -छोटी बेटे बेटियों नृत्य करते है बड़ा अच्छा लगता है।

students selected Navodaya Vidyalaya, Bemetara, Ansh Public School Bijagod, Chhattisgarh News In Hin

बच्चों ने दी सुन्दर प्रस्तुती

इस कार्यक्रम में बच्चों ने गणेश वंदना, उमर घुमर बाजे, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, डांडिया नृत्य, चकधुम धुम,बरसो रे मेघा मेघा,मां तुझे सलाम, रानी के फुंदरा,ओ माई फ्रेंड गणेशा, कुकरा बासत आबे सुआनृत्य, बसदेवा गीत, धन धन मोर सोना रायपुर, गुलाबी सरारा, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, कामेडी ड्रामा, डोंगरी म रे, रामायण, पापा मेरे पापा, हरदाही नाच, आदिवासी गीत, छोटे-छोटे सपने, मंगनी म मांगे मया नी मिलय,1/2सांग, भरथरी गीत जय हो मोर छत्तीसगढ़ महतारी, बम बम भोले, रावण वध, बारहमासी गीत, इस तरह लोक नृत्य आदिवासी नृत्य, देश भक्ति गीत, जस गीत के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।

इसे भी पढ़ें... क्विज़ प्रतियोगिता : बीजा की छात्रा संध्या ने प्रथम स्थान किया प्राप्त, 44 स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग

हर वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों का होता है चयन

प्रधान पाठक जगरचन वर्मा ने कहा कि, हमारे विद्यालय से प्रत्येक वर्ष 3 से 4 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन होता है। जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। हमारी विद्यालय के बच्चे क्षेत्र में बेहतरीन गीत संगीत नृत्य के लिए जाने जाते है। इस कार्यक्रम में आए समस्त पालकों को धन्यवाद भी दिया।

बच्चों की हर गतिविधियों पर देते हैं ध्यान

शिक्षक लुकराम बंजारे ने कहा कि, हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका बच्चों की हर एक गतिविधि पर बारिकी से ध्यान देते है। वार्षिकोत्सव की पूरी तैयारी काजल साहू, लीला जंघेल, हेमलता साहू, लिलेश्वरी जंघेल, जननी साहू, तुलसी साहू, दुर्गा साहू, ने की। कार्यक्रम का मार्गदर्शन शिक्षिका लेखा रजक से लिया गया। जिन्होंने बहुत ही अच्छा मार्गदर्शन किया और हम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने लेखा रजक को प्रतीक चिन्ह व श्रीफल से सम्मानित किए। सभी बच्चे अंतिम में होली गीत नृत्य के साथ अंतिम प्रस्तुति दी। इस प्रकार तिलेश्वर रजक ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके परे प्रधान पाठक जगरचन वर्मा, विशिष्ट अतिथि शिक्षक तारनदास मानिकपुरी, शिक्षक हेमंत कुमार टंडन, प्रधान पाठक दिनेश कुमार निषाद, प्रधान पाठक मुकेश कुमार वर्मा, पालक रीतु जंघेल, बालेश्वरी वर्मा और अन्य शिक्षक - शिक्षिकाओं, ग्रामवासी मौजूद रहे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story