डायरिया का कहर : एक ही गांव के 50 लोग बीमार, अस्पताल में कराए गए भर्ती

District Medical Officer inspecting the hospital
X
अस्पताल का निरीक्षण करते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी
रतनपुर महामाया पारा वार्ड तीन में डायरिया का प्रकोप मचा हुआ है। कोटा में डायरिया से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

प्रेम सोमवंशी- कोटा। रतनपुर महामाया पारा वार्ड तीन में डायरिया का प्रकोप मचा हुआ है। कोटा में डायरिया से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिसमें रतनपुर अस्पताल में 15 मरीज और 3 गंभीर मरीजों को सिम्स में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रविवार को रतनपुर अस्पताल के दौरे पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर के महामाया पारा में रहने वाले 50 लोग डायरिया की चपेट में आ गए। बिगड़ते हालत को देखते हुए सीएमएचओ डॉ प्रभात श्रीवास्तव और डीएचओ डॉ. विनोद तिवारी ने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया और घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। टीम ने घरों में क्लोरिन की दवा का वितरण किया और मरीजों को एंटी डायरियल और अन्य दवा देकर आराम करने की सलाह दी।

नालियों से होकर पाइप से आ रहा पीने का पानी

स्वास्थ्य विभाग की टीम को सर्वे के दौरान घरों में लगे नल के कनेक्शन आसपास के नालियों से होकर गुजरते मिले हैं, जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। सर्वे में टीम करीब 250 घरों तक पहुंच चुकी है, प्रभावित इलाके के आसपास के क्षेत्र में बोर का भी सर्वे किया जाएगा, ताकि उससे पानी पीने वालों की जांच की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story