मुश्किलों में फंसे कांग्रेस प्रत्याशी : बीजेपी उम्मीदवार ने नामांकन पर लगाई आपत्ति, दिया नियमों का हवाला 

Municipal elections
X
निकाय चुनाव
भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के नामांकन खिलाफ आपत्ति लगाई है। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि, विजय गोलछा नगर निगम के ठेकेदार हैं, ऐसे में वे नामांकन नहीं कर सकते हैं। 

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। भाजपा प्रत्याशी ने विजय गोलछा के नामांकन खिलाफ आपत्ति लगाई है। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि, विजय गोलछा नगर निगम के ठेकेदार हैं, ऐसे में वे नामांकन नहीं कर सकते हैं।

बीजेपी उम्मीदवार ने 1956 की धारा 17 बी (ड) में लिखे प्रावधान का हवाला देते हुए कहा कि, कोई अगर नगर निगम का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभार्थी है तो वह महापौर का चुनाव लड़ने के लिए योग्य नहीं माना जा सकता है। जिसके बाद रिटर्निंग अफसर ने आपत्ति करने वाले पक्ष को 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक का समय दिया है। वहीं रिटर्निंग अफसर ने साफ कहा कि अगर आरोप सिद्ध हो जाते है तो विजय गोलछा का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें... निकाय चुनाव : सपना था मेयर बनने का, पार्षद का भी टिकट नहीं, कांग्रेस में बगावत, भाजपा में भी कलह

कांग्रेस में हुई बगावत

कांग्रेस की सूची आने के बाद कई दावेदारों को टिकट नहीं मिलने से वे निराश हुए। इनमें से कई लोगों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें ब्राम्हण पारा वार्ड से आकाश देवांगन, हेमू कलाणी वार्ड से हरदीप होरा, जसबीर ढिल्लन, इंदिरा गांधी वार्ड से विमल गुप्ता, महंत लक्ष्मी नारायण वार्ड से जितेंद्र अग्रवाल, पुरुषोत्तम बेहरा, आकाश तिवारी और समीर अख्तर ने नामांकन दाखिल किया है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story