Logo
दंतेवाड़ा जिले के नक्सलग्रस्त पोटाली गांव में सरपंच के पति ने गांव के दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा में नक्सलग्रस्त इलाके पोटाली गांव में सरपंच के पति ने गांव के ही दो भाइयों पर गांव के ही कुछ युवकों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में एक की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है।जिसका इलाज कुआकोंडा अस्पताल में जारी है।घायल युवक का नाम भीमा मंडावी है जो कि पोटाली गांव के चूलापारा का निवासी है. 

आरोपी के नाम पोटाली बाज़ार में नक्सली पर्चा लगा था

नक्सलग्रस्त इलाके पोटाली बाज़ार में नक्सलियों की  दरभा डिवीजन की मलंगीर कमेटी के पर्चे, सरपंच के आरोपी पति के ग्राम पंचायत में   2015 से मनरेगा मजदूरों का पैसा खाने का आरोप लगा है। ग्रामीणों के भूमि समतलीकरण का पैसा खाने के भी आरोप लगे हैं।वर्ष 2017 में नक्सलियों ने सरपंच पति पर  1 साल के लिए गांव से निकलने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात लिखी थी ।

injured person
सरपंच पति के जानलेवा हमले से युवक की हालत गंभीर

पर्चा को लेकर उठा था विवाद

इस नक्सली पर्चे के लगने के बाद सरपंच के पति ने इस पर्चे के पीछे गांव की बैठक में  भीमा का हाथ होने आरोप लगा रहा था।ग्रामीणों ने बताया कि जब माड़ेन्दा गांव में भीमा अपनी चक्की पर बैठा तभी सरपंच पति ने कुछ युवकों के साथ जानलेवा हमला बोल दिया । ग्रामीणों ने इस मामले की रिपोर्ट अरनपुर थाने में दर्ज करवाने गए थे।

CH Govt hbm ad
5379487