कांग्रेस प्रभारी सचिव का बीजेपी पर हमला : वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा- मुद्दों से भटका रही भाजपा  

jarita laitflang
X
प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जरिता लैतफलांग
छत्तीसगढ़ सह प्रभारी और सचिव जरिता लैतफलांग ने वन नेशन वन इलेक्शन पर भाजपा पर जमकर हल्ला बोला और कहा की भजापा के पास कोई मुद्दा नहीं है।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ सह प्रभारी और सचिव जरिता लैतफलांग सूरजपुर जिले के दौरे पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए हमेशा मुद्दे से भटकाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते है।

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं- जरिता

छत्तीसगढ़ सह प्रभारी और सचिव जरिता लैतफलांग ने निशाना साधते हुए कहा की भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह नए नए तरीक़े से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रही है। जो हरियाणा और जम्मू कश्मीर के साथ महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव नहीं करा पा रहे है। वो एक साथ पूरे देश मे चुनाव की बात कर रहे है। भाजपा महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव का अनाउंसमेंट क्यों नहीं करा रही है।

वन नेशन वन इलेक्शन से समय की बचत

प्रदेश भाजपा के आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम ने दौरे के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हुए कहा था की हमारे प्रधानमंत्री एक साथ चुनाव चाहते है। इससे हमें ज्यादा काम करने का मौका मिलेगा साथ ही पैसे के साथ समय का बचत होगा। आगामी दिनों में प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले है। उनके बयान से ऐसा लग रहा है की सरकार आने वाले नगरी निकाय और पंचयात चुनाव को एक साथ कराने का मन बना ली है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story