अधिकारी- कर्मचारी करेंगे अगस्त क्रांति : फेडरेशन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, 6 अग्रस्त से आंदोलन की दी जानकारी 

Chhattisgarh Officers Employees Federation
X
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन
छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों का फेडरेशन 'अगस्त क्रांति' करने जा रहा है। 

रायपुर। अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन ने चार चरणों के आंदोलन की सूचना दी है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भी संगठन ने चरणबद्ध ओदोलन की जानकारी दी है।

अधिकारी- कर्मचारी फेडरेशन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह आंदोलन 6 अगस्त से 'अगस्त क्रांति' के नाम से शुरू हो रहा है। उस दिन नवा रायपुर में इंद्रावती से महानदी भवन तक मशाल रैली निकलेगी। यह नोटिस संयोजक कमल वर्मा ने दी है।

पत्र का pdf देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/pdf/1722321747_2024_

07_30_010651.pdf

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story