चार्जिंग पाइंट : राजधानी में चार जगह स्थापित होंगे ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन

e-vehicle charging station
X
ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
रायपुर नगर निगम 4 जगहों पर चार्जिंग पाइंट खोलने की तैयारी में है। मशीन लगाने से पहले चयनित जगहों पर फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया गया है।

■ नगर निगम ने दिल्ली की एजेंसी को दिया ठेका

■ फाउंडेशन तैयार, मशीन लगनी बाकी

रायपुर । राजधानी को प्रदूषण-मुक्त करने और ईको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के लिए शासन शहर में ई-रिक्शा चलवा रहा है। ई- रिक्शा को लेकर सरकार भी बढ़ावा दे रही है शहरवासियों को ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिए सुविधा उपलब्ध कराने रायपुर नगर निगम 4 जगहों पर चार्जिंग पाइंट खोलने की तैयारी में है। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर कर दिल्ली की एजेंसी को ठेका दिया गया है। अनुबंधित एजेंसी ने वर्कआर्डर मिलने के बाद चयनित जगहों पर फाउंडेशन तैयार किया है। आवश्यक मशीन लगाने का काम पूरा होना बाकी है।

पंद्रहवें वित्त आयोग से मिली राशि से शहर में 4 जगहों पर ई- व्हीकल चार्जिंग स्टेशन शुरू किए जाएंगे। इनमें भाठागांव के अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल पाइंट, जयस्तंभ चौक के पास पुराना बस स्टैंड स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के समीप और नगर निगम मुख्यालय परिसर तथा आमानाका क्षेत्र में बस टर्मिनल के पास वाली जगह शामिल है। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया, ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए आवश्यक उपकरण व मशीनें रायपुर पहुंच चुकी हैं। मशीन लगाने से पहले चयनित जगहों पर फाउंडेशन का काम पूरा कर लिया गया है। अब जल्द चार्जिंग स्टेशन के लिए उपकरण व मशीनें लगाई जाएंगी।

जल्द खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन

ननि रायपुर केनोडल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि,=शहर में 4 स्थानों पर ई-व्हीकल के लिए चार्जिंग स्टेशन जल्द शुरू होंगे। दिल्ली की अनुबंधित एजेंसी को इस काम के लिए ठेका दिया गया है। इससे आने वाले दिनों में लोगों को ई-व्हीकल चार्ज करने में आसानी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story