CG की बड़ी खबरें : प्रेमिका ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ऐंठे एक करोड़ रुपये, बैंक से रुपये उड़ाने वाले कर्मी को जेल

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
सोशल मीडिया में युवती से प्यार करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारी पड़ गया। इमोशनल ड्रामा करके युवती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली।

बिलासपुर। सोशल मीडिया में युवती से प्यार करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारी पड़ गया। दरअसल, इमोशनल ड्रामा करके युवती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली। वे दोनों कभी एक-दूसरे से मिले भी नहीं थे। सिर्फ ऑनलाइन प्यार में पड़कर इंजीनियर ने उस इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।

मंगलवार की बड़ी खबरें

ऑनलाइन प्यार पड़ा भारी : युवती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ऐंठे 1 करोड़ 39 लाख, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस : सोशल मीडिया में युवती से प्यार करना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारी पड़ गया। दरअसल, इमोशनल ड्रामा करके युवती ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली। वे दोनों कभी एक-दूसरे से मिले भी नहीं थे। सिर्फ ऑनलाइन प्यार में पड़कर इंजीनियर ने उस इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। ठगी का एहसास होने पर उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया।

बैंक से उड़ाए 3 करोड़ से ज्यादा पैसे : जुए और सट्टे में हार गया, अब मिली तीन साल जेल की सजा : बहुचर्चित जिला सहकारी बैंक शाखा बलौदाबाजार में लाखों रुपये का गबन करने वाले आरोपी को तीन साल जेल की सजा मिली। दरअसल, आरोपी ने बैंक से 3 करोड़ 45 लाख रुपये का गबन किया था।

बिना दुल्हन के लौटी बारात : नशे में धुत्त होकर पहुंचा दूल्हा, लड़की वालों ने लौटाई बारात : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बाकायदा ढोल- नगाड़े के साथ बारात गई थी। लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि, दूल्हे को बिना दुल्हन के ही अपनी बरात को लेकर वापिस लौटना पड़ा। बैकुंठपुर जनपद पंचायत के ग्राम आनी में बारात आई थी। लेकिन शादी में दूल्हा शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा। जिसके बाद घंटो विवाद चला और बिना शादी के दूल्हा सहित बाराती को वापस भेज दिया गया।

मामी ने छीना फोन... भांजी फंदे पर लटकी : 10वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, 5 साल से मामा के घर रह रही थी : आज के दौर में बच्चों के लिए मोबाइल इतना जरूरी हो गया है कि, उन्हें उस एक चीज के अलावा कुछ भी दिखाई या सुनाई नहीं देता, बच्चों को लगता है मोबाइल हमारी पूरी दुनिया है। ये नहीं तो जिंदगी में कुछ भी नहीं, ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में हुआ है। यहां पर 10वीं की छात्रा ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसकी मामी ने उसका मोबाइल छीन लिया था। यह पूरा मामला फरंसगांव थाना क्षेत्र का है।

हाई प्रोफाइल मर्डर : युवती की हत्या करने के बाद पुष्टि के लिए दो बार होटल के कमरे में आया था आरोपी
गंज थाना क्षेत्र में दो दिनों पूर्व बेबीलॉन होटल में वाणी गोयल की हत्या कर विशाल गर्ग द्वारा खुदकुशी करने के मामले की पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। पूछताछ में पुलिस के सामने जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक विशाल के शनिवार शाम चार बजे के आसपास वाणी की हत्या करने की आशंका है। पुलिस को होटल से जो सीसीटीवी फूटेज मिला है, उसमें विशाल एक बार जिस ड्रेस में निकलता दिख रहा है, वापस आते समय उसका ड्रेस बदल गया था। इसी आधार पर पुलिस युवती की हत्या शाम चार बजे के आसपास होने की आशंका व्यक्त कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story