CG Assembly Budget Session : किराए के हेलिकाप्टर पर सवाल, साल दर साल करोड़ों में बढ़ता जा रहा भुगतान

CG Assembly Budget Session
X
किराए के हेलिकॉप्टर पर कांग्रेस विधायक ने मांगी जानकारी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने किराए के हेलिकॉप्टर पर सवाल उठाया। जिस पर सीएम साय ने लिखित जवाब पेश किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में किराए के हेलिकॉप्टर पर कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने कंपनियों को भुगतान की जानकारी मांगी। जिस पर सीएम विष्णुदेव साय ने लिखित जवाब दिया। सीएम साय कहा कि, टेंडर के माध्यम से आमंत्रित किराया दर की स्वीकृति के आधार पर भुगतान हुआ है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि, वर्ष 2021-22 में हेलीकॉप्टर कंपनियों को 24 करोड़ 82 लाख 34 हजार 942 करोड़ भुगतान किया गया। वर्ष 2022-23 में कुल 57 बार हेलीकॉप्टर किराए में लिया गया। जिसका 78 करोड़ 70 लाख 74 हजार 52 रुपए का भुगतान किया गया है।

इसे भी पढ़ें...CG Assembly Budget Session : भारतमाला प्रोजेक्ट पर विपक्ष ने उठाए सवाल

सीएम साय ने दिया हिसाब

सीएम साय ने कहा- वर्ष 2023-24 में कुल 51 बार हेलीकॉप्टर किराया में लिया गया। जिसका कंपनी को 89 करोड़ 50 लाख 33 हजार 999 रुपए का भुगतान किया गया है। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में 31 जनवरी तक कुल 37 बार हेलीकॉप्टर किराए में लिया गया। जिसका 56 करोड़ 11 लाख 99 हजार 825 रुपए भुगतान हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story