केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक : सीएम साय ने मांगी ज्यादा वित्तीय सहायता, आयोग के अध्यक्ष ने राज्य की तरक्की को सराहा   

CM Vishnu Dev Sai attended the meeting of Central Finance Commission
X
केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम विष्णु देव साय
16 वें केंद्रीय वित्त आयोग का प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर पहुंची है। केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अधोसंरचना में अतिरिक्त व्यय भार आता है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16 वें केंद्रीय वित्त आयोग का प्रतिनिधि मंडल राजधानी रायपुर पहुंची है। जहां सीएम विष्णु देव साय ने 16 वें वित्त आयोग के चेयरमैन डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में वित्त आयोग के दल से मुलाकात की। केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि, राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अधोसंरचना में अतिरिक्त व्यय भार आता है। माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है।

उन्होंने आगे कहा कि, नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। माओवाद पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रदेश में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त आयोग से राज्य को अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त हो तो निश्चित ही लोकहित कार्यों को बड़े पैमाने पर बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि, विकसित भारत के साथ ही विकसित छत्तीसगढ़ तैयार करने के लिए हम काम कर रहे हैं। देश तेजी से आर्थिक महाशक्ति बन रहा है और इसके लिए छत्तीसगढ़ भी पूरी मेहनत से काम कर रहा है। हमारी अपेक्षा है केंद्रीय वित्त आयोग छत्तीसगढ़ के हमारे विजन को बढ़ने में अधिक वित्तीय सहायता प्रदान करें।

वित्त आयोग के अध्यक्ष ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ

केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पनगढ़िया ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की आर्थिक प्रगति की रफ्तार की प्रशंसा करते हुए कहा प्रदेश में तेजी से प्रगति हो रही हैै। नवा रायपुर को बहुत सुन्दर और व्यवस्थित तरीके से बसाया गया है। छत्तीसगढ़ बहुत ही सुन्दर राज्य है। विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देना होगा। यहां छत्तीसगढ़ पहुंचकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुई।

सीएम साय और वित्त मंत्री सहित कई लोग हुए शामिल

राजधानी रायपुर में केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक शुरू हो गई है। सीएम विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट के सदस्य बैठक में शामिल हुए। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित आयोग के सदस्य तथा अधिकारीगण बैठक में मौजूद हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य की वित्तीय स्थिति और राज्य की आवश्यकताओं के संबंध में आयोग के समक्ष अपनी बात रखी है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन राज्य के संबंध में प्रजेंटेशन दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story