मवेशियों को लेकर जा रहा था बूचड़खाना : पिकअप कीचड़ में फंसा, आरोपी गिरफ्तार

accused arrested
X
गिरफ्तार आरोपी
मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। अंबिकापुर में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मवेशियों से भरी पिकप वाहन के कीचड़ में फंसे होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। यह मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है।

police station

मिली जानकारी के अनुसार, मवेशियों को ले जाने के दौरान पिकअप ग्राम सिंगीटाना अमेरा मार्ग में कीचड़ में फंस गया था। मामले में पुलिस ने झारखंड रंका निवासी मो नसीम अंसारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 6 मवेशियों को छुड़ाया और पिकअप को जब्त कर लिया।

दो दिन पहले ग्रामीणों ने मवेशी तस्करों को पकड़ा था

वहीं दो दिन पहले बेमेतरा में देर रात गौ वंश की तस्करी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। दरअसल, दो युवक मवेशियों को वाहन में भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिर उन्होंने उन्हें पुलिस को सौंप दिया। एक आरोपी पुलिस की हिरासत में है तो दूसरे आरोपी की हालत गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story