जेईई, नीट की निशुल्क कोचिंग : खिलोरा में कलेक्टर ने बच्चों को किया प्रेरित, मन लगाकर पढ़ाई करने की दी नसीहत

Bemetara,  Khilora , Free coaching JEE NEET , Collector Ranbir Sharma,  Chhattisgarh News In Hindi
X
बेमेतरा जिले के खिलोरा में जेईई और नीट परीक्षा के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ।

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के खिलोरा में जेईई और नीट परीक्षा के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ हुआ। जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कलेक्टर रणबीर शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से कहा कि, सभी बच्चे मन लगाकर कोचिंग क्लास में पढ़ाई करना और अपने माता पिता का नाम रोशन करना। अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया गया। इस कोचिंग क्लास की पढ़ाई के लिए रोहित, गणेश, डॉ एकता पांडेय, चंद्रकांत साहू और अन्य सपोर्टिंग स्टाफ कोचिंग क्लास की पढ़ाई करायेंगे।

Bemetara

इसे भी पढ़ें... जिला स्तरीय 76वीं गणतंत्र दिवस समारोह : कस्तूरबा विद्यालय को मिला द्वितीय स्थान, आदिवासी नृत्य ने लोगों का मन मोहा

ये लोग रहे मौजूद

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, सहायक संचालक एसपी कोसले, एपीसी भूपेन्द्र कुमार साहू, BEO नवागढ़ एल एन बांधे, BEO साजा निलेश चंद्रवंशी, ABEO बेरला अधेश उईके, BRCC बेमेतरा राजेन्द्र कुमार साहू, BRCC बेरला खोमलाल साहू, प्राचार्य संकुल प्रभारी खिलोरा, CAC नीलेश सोनी, भारती घृतलहरे, ममता गुरूपंच, सोनी मैडम पालकगण छात्र, छात्रा उपस्थिति थे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story