लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई : झोलाछाप डॉक्टरों ने खोला था अवैध क्लीनिक, सील

Illegal clinic sealed
X
अवैध क्लीनिक सील
गांवों में झोला छाप डॉक्टरों की कमी नहीं है। अक्सर लोग खुद को डॉक्टर बताकर क्लीनिक खोल लेते हैं। इस मामले में पुलिस ने दो क्लीनिक को सील कर दिया है।

राजा शर्मा- खैरागढ़। खैरागढ़ के साल्हेवारा से तीन किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत आमगांव में अवैध क्लीनिक संचालन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों आरोपियों की क्लीनिक को सील कर दिया।

Officials raided the clinic
अधिकारियों ने क्लीनिक मेें मारा छापा

उल्लेखनीय है कि, गांवों में झोला छाप डॉक्टरों की कमी नहीं है। अक्सर लोग खुद को डॉक्टर बताकर क्लीनिक खोल लेते हैं और लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं। ऐसे मामले ग्राम पंचायत आमगांव और ग्राम राजाबर से भी सामने आया है। जहां पर मन्नू सागरे और अंजू ने अवैध क्लीनिक खोल रखा था। सूचना मिलते ही राजस्व अधिकारी, एसडीएम रेणुका रात्रे और पुलिस प्रशासन ने मिलकर क्लीनिक को सील कर दिया और सारी दवाईयों को जब्त कर लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story