तीन किलोमीटर का रास्ता पार करने में 300 मुसीबतें : लंबे समय से पक्की सड़क की मांग कर रहे ग्रामीण, अब तक नहीं बनीं

bad village road
X
गांव की बदहाल सड़क
जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर की बदहाल सड़क से ग्रामीणों में रोष है। इस तीन किलोमीटर के कीचड़ भरे सड़क को पार करना ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत है। 

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुड़पारास के आश्रित ग्राम डेंगलरास के मरकानार पारा की मुरम सड़क बेहद ही खराब है। बारिश में पूरी सड़क कीचड़ से भर जाती है और यहां पर पैदल चलना भी दुभर हो जाता है। ग्रामीण लंबे समय से दंतेवाड़ा से मरकानार तक पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक जिला और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। अब ग्रामीण इस सड़क को अपने लिए मुसीबत समझ रहे हैं।

बता दें कि, इस खराब सड़क के चलते गांव तक एंबुलेंस और महतारी एक्सप्रेस भी नहीं पहुंच पाती है। करण नाग ने बताया कि, गांव में लगभग 400 लोग रहते हैं। बरसात के मौसम में पूरा गांव टापू बन जाता है। उसने आगे बताया एक गर्भवती महिला ललिता को लेने के लिए गांव तक पहुंच ही नहीं पाई। इसके बाद महिला को कांवड़ में लेकर गांव वालों ने एम्बुलेंस तक पहुंचाया, जिसके बाद उसे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।

road
सड़क

आगामी चुनाव में नेताओं को सिखाएंगे सबक- ग्रामीण

गांव के ही परशुराम, अभिषेक और कई ग्रामीणों ने जनपद सदस्य जय दयाल नागेश, जिला पंचायत सदस्य रामू नेताम के खिलाफ नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने कहा कि, हम जिन नेताओं के साथ खड़े हैं वे चुनाव जीतकर कभी झांकने भी नहीं आए। ऐसे में इस बार चुनाव में इन्हें सबक सीखा देंगे। इतना ही नहीं पंचायत चुनाव में भी हिस्सा नही लेंगे। ग्रामीणों में मुरुम की खराब सड़क को लेकर भारी रोष है। ग्रामीण जल्द से जल्द सड़क सुधारने की मांग कर रहे हैं, जिससे की इस सड़क पर आसानी से साइकिल, बाइक से और पैदल चला जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story