WI vs BAN: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई बढ़त
रविवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।

West Indies vs Bangladesh (WI vs BAN) Ist ODI 2018:
रविवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली।
वेस्टइंडीज के 196 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 89 गेंद शेष रहते 35.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपने 200वें वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर तीन विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में भारत की बड़ी जीत, 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट
Bangladesh cruise to a 1-0 ODI series lead!
— ICC (@ICC) December 9, 2018
Only 35.1 overs are needed to overhaul West Indies' 195/9, Mushfiqur Rahim (55*) and Liton Das (41) leading the chase. The Tigers win by 5 wickets.#BANvWI scorecard ➡️ https://t.co/QK9OMy1p25 pic.twitter.com/1aGUatA2eT
मुर्तजा के अलावा उनके साथी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने भी 35 रन देकर तीन विकेट लिए। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 70 गेंदों पर नाबाद 55 रन, लिटन दास ने 57 गेंदों पर 41 रन और सीनियर बल्लेबाज शकीब अल हसन ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जबकि रोस्टन चेस 32, किमो पॉल 36 और मार्लोन सेमुएल्स ने 25 रन बनाए।
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश:
तमीम इकबाल, लिटन दास, इमरूल कायेस, सौम्या सरकार, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन
वेस्टइंडीज:
किरेन पॉवेल, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, शिमोन हेटमीर, रोस्टन चेस, रोवमन पॉवेल (कप्तान), देवेंद्र बिशू, केमो पॉल, केमर रोच, ओशैन थॉमस
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App