जानिए कब-कब शून्य पर आउट हुए विराट कोहली
अक्सर कोहली को शून्य पर आउट होते कम ही देखा गया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 Feb 2017 12:00 AM GMT
पुणे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। लेकिन क्या आपको पता हैं कि कोहली पिछली बार कब शून्य पर आउट हुए थे।
अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो विराट कोहली दो साल से अधिक समय के बाद शून्य पर आउट हुए हैं। इसके पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहली पारी में खेलते हुए शून्य पर आउट हुए थे।
इसे भी पढ़ेंः पीटरसन का टॉयमल पर हमला, जानिए क्या-क्या कहा
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट में टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज 0 के स्कोर पर आउट हुए थे जिसमें कोहली भी थे। भारतीय धरती पर विराट कोहली पिछली बार 2008 में शून्य पर आउट हुए थे। वह मुकाबला दिल्ली और उड़ीसा के बीच था।
भारत में टेस्ट खेलते हुए यह पहला मौका है जब विराट किसी मैच में बिना रन बनाए आउट हुए हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो विराट पांचवी बार शून्य पर आउट हुए हैं।
अक्सर कोहली को शून्य पर आउट होते कम ही देखा गया है। लेकिन कुल मिलाकर कहा जाए तो 102 पारियों और टेस्ट में दो साल से अधिक समय के बाद कोहली शून्य पर आउट हुए हैं।
आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया के 260 रनों के जवाब में पूरी भारतीय टीम 105 रनों पर सिमट गई है। केएल राहुल के सिवाय कोई भी बल्लेबाज चल नहीं सका। यहां तक कि कप्तान कोहली बिना खाता खोले पेविलयन लौट गए।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story