Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ind vs Lei: इनस्विंगर बॉल ने चकरा दिया शार्दुल ठाकुर का दिमाग, वाइड समझकर छोड़ी गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां-Viral Video

इंग्लैंड में चल रहे भारत और लीसेस्टरशायर की टीम के बीच प्रैक्टिस मैच के दौरान कुछ हटकर देखने को मिला। यह लीसेस्टरशायर टीम की तरफ से डाले गए 43वें ओवर का है। टीम के गेंदबाज रोमन ने इनस्विंगर बॉल डाली। शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे थे। टप्पा खाने के बाद इंनस्विंग हुई गेंद शार्दुल ने वाइड जाती हुई समझकर छोड़ दी।लेकिन वह जमीन पर गिरने के बाद घातक इनस्विंगर बन गई और उनकी गिल्लियां उड़ाती हुई निकल गई।

Ind vs Lei: इनस्विंगर बॉल ने चकरा दिया शार्दुल ठाकुर का दिमाग, वाइड समझकर छोड़ी गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां-Viral Video
X

क्रिकेट में कब क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता है। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इंग्लैंड (England) में चल रहे भारत और लीसेस्टरशायर (India and Leicestershire) की टीम के बीच प्रैक्टिस मैच के दौरान कुछ हटकर देखने को मिला। यह लीसेस्टरशायर टीम की तरफ से डाले गए 43वें ओवर का है। टीम के गेंदबाज रोमन ने इनस्विंगर बॉल डाली। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बल्लेबाजी कर रहे थे। टप्पा खाने के बाद इंनस्विंग हुई गेंद शार्दुल ने वाइड जाती हुई समझकर छोड़ दी।लेकिन वह जमीन पर गिरने के बाद घातक इनस्विंगर बन गई और उनकी गिल्लियां उड़ाती हुई निकल गई। जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोमन की तूफानी इनस्विंगर गेंद ने शार्दुल को पवैलियन का रास्ता दिखा दिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इनस्विंगर रोमन वॉकर ने कप्तान रोहित शर्मा को 25 रन पर चलता कर दिया। शुभमन गिल 21, हनुमा विहारी 3, श्रेयस अय्यर 0, रवींद्र जडेजा 13 और शार्दुल ठाकुर 6 रन बनाकर आउट हो गए। लीसेस्टरशायर की तरफ से रोमन वॉकर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को पवैलियन भेज दिया। इन्होंने 10 ओवर में 5 विकेट लिए। भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 214 बना चुकी है।

बता दें कि, भारतीय टीम इनदिनों इंग्लैंड (England) दौरे पर है। यहां 23 जून से भारतीय और लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के बीच चार दिनों का प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम अपना पिछले दौरे का बचा आखिरी यानी पांचवां टेस्ट मैच के अलावा तीन T20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी। पांचवां टेस्ट मैच कोरोना कर वजह से नहीं हो सका था। हालांकि, टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड 1—1 से बराबरी पर हैं।

और पढ़ें
Next Story