Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

IND vs SL: इंदौर में आउट होने के बाद रोहित ने किए कुछ ऐसे इशारे कि सब देखते रह गए, देखें VIDEO

श्रीलंका के साथ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारत ने 88 रनों से जीतकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर लिया।

IND vs SL: इंदौर में आउट होने के बाद रोहित ने किए कुछ ऐसे इशारे कि सब देखते रह गए, देखें VIDEO
X

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया।

भारत ने 88 रनों से जीतकर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर लिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 260 रन बनाए थे। टी-20 में भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है।

इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने किए कुछ ऐसे इशारे कि सब देखते रह गए किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था।

इसे भी पढ़े: रोहित का लकी चार्म, जब ये मैदान पर होती है तब-तब लगाते है ताबड़तोड़ शतक

दरअसल कप्तान रोहित शर्मा 13 वें ओवर में जब ताबड़तोड़ 118 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके तुरंत बाद कोच रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम से रोहित को इशारा कर पूछा अब किसे बल्लेबाजी के लिए भेजना है।

इसके बाद रोहित ने मैदान से ही कोच रवि शास्त्री को एमएस धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने को कहा।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धौनी ने 21 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए।

हालांकि रोहित के इस फैसले को भारतीय क्रिकेट और एमएस धोनी के फैंस ने भी खूब एंजॉय किया।

साथ ही बता दें कि एमएस धोनी ने शुक्रवार 22 दिसंबर के दिन ही साल 2004 में अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story