IPL 2023: विलियमसन की गैर मौजूदगी में ये खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

IPL 2023: विलियमसन की गैर मौजूदगी में ये खिलाड़ी ले सकते हैं उनकी जगह, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
X
Kane Williamson: केन विलियमसन चोट की वजह से आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।

Kane Williamson Out of IPL 2023 Entirely: न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, जिन्हें आईपीएल 2023 की मिनी-नीलामी में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में साइन किया था, इंडियन प्रीमियर लीग के चल रहे संस्करण से वह बाहर हो गए हैं। 32 वर्षीय दाएं हाथ का बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस साल की प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा था, शुक्रवार को एक छक्का बचाने की कोशिश में वह घायल हो गए।

इसके बाद हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर आई थी कि केन विलियमसन चोट की वजह से आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो गुजरात टाइटंस को उनका रिप्लेसमेंट तलाशना होगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि केन विलियमसन की जगह कौन से खिलाड़ी ले सकते हैं।

रस्सी वैन डेर ड्यूसेन

रस्सी वैन डेर ड्यूसेन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हो सकते हैं। वह 2 करोड़ के बेस प्राइस पर ऑक्शन में अनसोल्ड रहे, लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो वह जीटी की टीम में केन विलियमसन की भूमिका निभा सकते हैं। ड्यूसेन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने 41 टी20 मैचों में 36 की औसत और 128.73 की स्ट्राइक रेट से कुल 1044 रन बनाए हैं।

डेविड मालन

इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज डेविड मलान गुजरात टाइटंस में केन विलियमसन की जगह ले सकते हैं। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी नीलामी में नहीं बिका। मालन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ था, लेकिन किसी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। मलान आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। टी20 क्रिकेट में मलान ने 295 मैचों में 32.69 की औसत से कुल 8011 रन बनाए हैं।

दासुन शनाका

केन विलियमसन की जगह श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भी अच्छे विकल्प बन सकते हैं। आईपीएल नीलामी 2023 में शनाका का बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था, लेकिन इसके बावजूद उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। शनाका अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से योगदान दे सकते हैं। शनाका ने 85 टी20 मैचों में कुल 1328 रन और 23 विकेट लिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story