Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वर्ल्ड हॉकी लीग: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

भारतीय हॉकी टीम मलेशिया के हाथों 2-3 से हार कर इस लीग के सेमीफाइनल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

वर्ल्ड हॉकी लीग: भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज
X

भारतीय हॉकी टीम को मलेशिया के हाथों 2-3 से हारकर हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई है लेकिन आज एक बार फिर भारत आत्मविश्वास के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगा।

मलेशिया की तरफ से रजी रहीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 19वें और 48वें मिनट में गोल करके जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत की बदौलत मलेशिया ने अगले साल भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

भारतीय हॉकी टीम का वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में सुनहरा अभियान मलेशिया के हाथों हार के साथ टूट गया और अब वह पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले के लिए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के सामने उतरेगी।

जो इस टूर्नामेंट में दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच दूसरी भिडंत है। भारत की हालांकि टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत हुई थी और उसने स्कॉटलैंड, कनाडा और फिर पाकिस्तान पर जीत से हैट्रिक लगाई।

लेकिन फिर नीदरलैंड ने उसे 1-3 से हराया जबकि मलेशिया ने उसे क्वार्टरफाइनल में उसे 2-3 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान के अलावा कनाडा और चीन के बीच मुकाबला होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story