Pro Kabaddi 2019 Points Table : प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल, जयपुर टॉप पर, पटना का बुरा हाल
Pro Kabaddi 2019 Points Table: (प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल) पटना पायरेट्स और बंगाल वारियर्स मैच के बाद प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) टॉप पर बनी हुई है, जबकि तीन बार की प्रो कबड्डी चैंपियन पटना पायरेट्स का बुरा हाल है।

Pro Kabaddi 2019 Points Table प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi) के सातवें सीजन यानि प्रो कबड्डी लीग 2019 (Pro Kabaddi 2019) की शुरुआत हो चुकी है, अब तक 53 मैच खेले जा चुके हैं। गुरुवार का मैच पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) के बीच खेला गया। जिसमें बंगाल वारियर्स ने पटना पायरेट्स को हरा दिया।
53 मैचों के बाद अगर प्रो कबड्डी 2019 पॉइंट्स टेबल (Pro Kabaddi 2019 Points Table) की बात करे तो जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप पर बनी हुई है। जयपुर पिंक पैंथर्स के 9 मैचों में 36 पॉइंट्स हैं, इन 9 मैचों में उन्होंने सात मैचों में जीत हासिल की है जबकि दो में उन्हें हार मिली है।
जयपुर के बाद बंगाल वारियर्स 9 मैचों में 33 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। इन 9 मैच में बंगाल को 5 में जीत और दो मैचों में हार मिली है जबकि दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। दबंग दिल्ली K.C 7 मैचों में 29 पॉइंट्स के साथ तीसरे जबकि बेंगलुरु बुल्स 9 मैचों में 27 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।
हालांकि इस सीजन तीन बार की प्रो कबड्डी चैंपियन पटना पायरेट्स का बुरा हाल है। प्रो कबड्डी लीग 2019 पॉइंट्स टेबल में इस समय पटना पायरेट्स सबसे नीचे यानि 12वें स्थान पर है। पटना पायरेट्स के 9 मैचों में महज 17 पॉइंट्स है, इन 9 मैचों में से उन्हें 3 में जीत जबकि 6 मैचों में हार मिली है।
हरियाणा स्टीलर्स 9 मैचों में 26 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है इन 9 मैचों में उन्हें पांच में जीत जबकि 4 मैचों में हार मिली है। तमिल थलाइवास 9 मैचों में 24 पॉइंट्स के साथ छठे, यू मुंबा 9 मैचों में 24 पॉइंट्स के साथ सातवें और यूपी योद्धा 9 मैचों में 22 पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है।
वहीँ गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स 9 मैचों में 20 पॉइंट्स के साथ नौवें, पुणेरी पलटन 9 मैचों में 19 पॉइंट्स के साथ दसवें जबकि तेलुगु टाइटन्स 9 मैचों में 18 पॉइंट्स के साथ 11वें स्थान पर है।
बता दें कि बेंगलुरु बुल्स के पवन कुमार सेहरावत 103 पॉइंट्स के साथ सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर है। वहीँ जयपुर पिंक पैंथर्स के संदीप कुमार धुल 33 पॉइंट्स के साथ सबसे ज्यादा टेकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर है।
बता दें कि तीन बार की प्रो कबड्डी चैंपियन पटना पायरेट्स इस सीजन में सबसे नीचे चल रही है और उसके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए हुए इस पटना के लिए आगे की राह काफी कठिन होने वाली है। टॉप पर चल रही जयपुर पिंक पैंथर्स अपने मौजूदा फॉर्म को जारी रखने में सफल रहती है तो वह एक बाद फिर प्रो कबड्डी का ख़िताब अपने नाम कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App