Asian Wrestling Championships: हरियाणा की अंशु मलिक ने जीता रजत पदक, राधिका ने भी मारी बाजी

खेल। भारतीय महिला रेसलर अंशु मलिक (Anshu Malik) को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप (Asian Wrestling Championship) के खिताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 65 भारवर्ग में राधिका (Radhika) ने भी रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। जबकि मनीषा ने 62 भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। अंशु मालिक को गोल्ड मेडल के लिए हुए फाइनल मैच में जापान की सुगमी सकुरई के हाथों हार मिली। हरियाणा के निडानी गांव की रहने वाली अंशु ने पिछली बार अल्माटी में गोल्ड मेडल जीता था। बता दें कि, साल 2020 में हुए इसी टूर्नामेंट में उन्होंने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया था।
#Wrestling Update
— SAI Media (@Media_SAI) April 23, 2022
Indian women wrestlers 🤼♀️🤼♀️ grab 5️⃣ medals at the ongoing #Asian Championships2022
Heartiest congratulations to all the Medalists, proud you all 🙂
🥈 @OLyAnshu (57kg)
🥈 #Radhika (65kg)
1/2 #IndianSports pic.twitter.com/GBALbsfzCR
इस टूर्नामेंट में राधिका की तरफ से भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने भी रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया है। जबकि मनीषा सेमीफाइनल में जापान की नोनोका ओजोकी से हार जाने के बाद गोल्ड मेडल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी। लेकिन बाद में उन्हें कांस्य पकड़ से संतोष करना पड़ा। इससे पहले मनीषा ने कजाखस्तान की अयालयम कैसिकोवा को 9-0 से मात देकर अच्छी शुरुआत की। स्वाति शिंदे को 53 भारवर्ग में दो बार हार मिलने के बाद पदक की दौड़ से बाहर हो गई थी।