T20 WC 2024: 'बदकिस्मत क्रिकेटर', पूरी ताकत लगाने के बाद भी शतक से चूके ये 5 बल्लेबाज; लिस्ट में एक से बढ़कर एक धुरंधर

t20 world cup 2024
X
5 ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी, जो शतक के करीब पहुंचकर भी सेंचुरी नहीं बना पाए.
टी20 विश्व कप 2024 इस बार अमेरिका-वेस्टइंडीज की धरती पर हुआ, जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी. पांच ऐसे बदकिस्मत खिलाड़ी, जो शतक के करीब पहुंचकर भी सेंचुरी नहीं बना पाए.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब खत्म हो गया है. इस सीजन टीम इंडिया चैंपियन बनी है. 29 जून को फाइनल मैच हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से रोमांचक शिकस्त दी. 2 जून को यह सीजन शुरू हुआ था और 29 को खत्म हो गया. इस बार कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. लगभग एक महीने चले इस टूर्नामेंट में 5 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने बल्ले से तबाही तो मचाई, लेकिन वे शतक पूरा नहीं कर पाए. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, जोस बटलर, निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के नाम है.

टी20 विश्व कप 2024 में शतक से चूके यह 5 क्रिकेटर

1. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, लेकिन वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे. उस पारी में पूरन के बल्ले से 8 छक्के और 6 चौके निकले थे. उन्होंने 184 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी.

2. आरोन जोन्स (अमेरिका)
अमेरिका के इस बैटर ने इस सीजन ग्रुप स्टेज के मुकाबले में कनाडा के खिलाफ 40 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो शतक नहीं लगा पाए थे. उनके बल्ले से उस परी में 10 छक्के और 4 चौके निकले थे. आरोन ने उस मैच में 235 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी.

3. रोहित शर्मा (भारत)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस बार शतक से चूके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज मेां 41 गेंदों पर 92 रन कूटे थे. इस पारी में रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके लगाए थे. ये वही मैच था, जिसमें हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीजन से लगभग बाहर हो गई थी.

4 फिल साल्ट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड का ये ओपनर इस सीजन शतक बनाने से चूक गया. साल्ट के बल्ले से 47 गेंदों पर 87 रन निकले. उन्होंने यह पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, जिसमें 5 छक्के और 7 चौके शामिल थे. वे शतक बनाने में 13 रन से चूक गए थे.

5. जोस बटलर (इंग्लैंड)
इस खिलाड़ी ने इस सीजन इंग्लैंड के लिए कई अहम पारियां खेलीं. बटलर ने अमेरिका के खिलाफ 38 गेंदों पर 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, लेकिन वो शतक से 13 रन दूर रह गए. इस पारी में बटलर ने 7 छक्के और 4 चौके लगाए थे.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story