PAK vs IRE: 115 रन बनाने में जान पर आई, आयरिश गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 'नानी याद दिलाई'  

IRE vs PAK T20 WC 2024
X
IRE vs PAK T20 WC 2024
PAK vs IRE: घर लौटने से पहले पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला। इसमें भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखरती नजर आई।

PAK vs IRE, T20 WC 2024: पाकिस्तान टीम ने टी20 विश्वकप में बाहर होने के बाद अपना आखिरी और औपचारिक मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला। आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। 50 रन पर पाकिस्तान के 5 विकेट गिर गए। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम भी आयरिश गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे।

मोहम्मद रिजवान और सईम अयूब 17-17 रन बनाकर आउट हो गए। फखर जमां 5 रन बनाकर आउट हो गए। उस्मान खान 2 रन बनाकर आउट हुए। शादाब खान का तो खाता भी नहीं खुला। इमाद वसीम 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इमाद ने इस मैच के बाद फिर से क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story