Ishan Kishan: ईशान किशन ने जिस टीम के लिए खेलने से किया था इनकार, अब उसके ही कमान संभालेंगे

Ishan kishan to play domestic cricket
X
Ishan kishan to play domestic cricket
Ishan Kishan: लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन भारतीय क्रिकेट में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बैटर ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते। ईशान ने आगामी सीजन में झारखंड की तरफ से खेलने की सहमति जताई है और वो झारखंड की टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 26 साल के ईशान किशन ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) को आगामी सत्र के लिए अपने राज्य के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित कर दिया है।

घरेलू सत्र की शुरुआत 5 सितंबर को आंध्र प्रदेश में दलीप ट्रॉफी के साथ होनी है। लेकिन झारखंड टीम के सेलेक्टर्स इस टूर्नामेंट के लिए बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को नहीं चुन सकते हैं, क्योंकि किशन ने पिछले सत्र में टीम के लिए खेलने से इनकार कर दिया था।

ईशान घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही अनिवार्य कर दिया था कि राष्ट्रीय टीम के साथ केंद्रीय अनुबंध पर रहने वाले सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में न होने पर घरेलू सर्किट में खेलना होगा। यह कदम भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सबसे लंबे प्रारूप की पवित्रता को बनाए रखने के लिए उठाया था।

ईशान 9 महीने से टीम इंडिया से हैं बाहर
वनडे विश्व कप 2023 की टीम का हिस्सा रहे ईशान नवंबर 2023 से टीम में नहीं दिखे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक मांगा था। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले, उन्होंने आईपीएल से पहले घरेलू खेलों में भी भाग नहीं लिया था और इसके लिए बड़ौदा में प्रशिक्षण लेने का विकल्प चुना था, जिसके कारण उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।

रिपोर्ट में बताया गया है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपने समर्थकों और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से घरेलू क्रिकेट में भाग लेने की सलाह मिली है ताकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकें।

श्रेयस अय्यर, जो केंद्रीय अनुबंध से चूक गए थे, पिछले सीज़न में मुंबई के लिए कुछ गेम खेलने के बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे, इसके बाद आईपीएल में एक प्रभावशाली अभियान चलाया, जहाँ उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की और फ्रैंचाइज़ी के इतिहास में अपना तीसरा खिताब जीता।

अय्यर अब भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और किशन को उम्मीद है कि वह घरेलू सर्किट में कुछ अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम में वापसी कर पाएंगे। आगामी घरेलू सत्र के लिए झारखंड ने शिव शंकर राव को शामिल किया है जिन्होंने 52 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और वह देबाशीष मोहंती की जगह राज्य की टीम के कोच का पद संभालेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story