Logo
election banner
RR vs RCB Highlights: जयुपर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने 19.1 ओवर में 184 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। मैच में दो शतक लगे।

RR vs RCB Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में दो शतक लगे। पहले विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया। इसके बाद राजस्थान की पारी में जोश बटलर ने नहले पर दहला लगाते हुए सेंचुरी लगाई। होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर राजस्थान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। RCB ने 20 ओवर्स में 183 रन बनाए। इसमें विराट कोहली ने 73 गेंद पर नाबाद 113 रन बनाए। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। 

राजस्थान को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट मिला। पारी की शुरुआत में यशस्वी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान संजु सैमसन और जोश बटलर अंगद की तरह जम गए। संजु सैमसन 69 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन बटलर एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। 

बैटिंग-बॉलिंग दोनों में बैलेंस 
राजस्थान के पास बैटिंग में कप्तान संजु सैमसन, रियाग पराग, जोश बटलर, शेमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं तो दूसरी तरफ गेंदबाजी भी कम नहीं है। टीम में नांद्रे बर्गर और ट्रेंट बोल्ट जैसे तूफानी बॉलर हैं तो रन रोकने में माहिर आवेश खान और स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल, आर अश्विन है। ऐसे में टीम हर विभाग में बढ़िया लगती है। इस बात की गवाही खुद टीम का प्रदर्शन देता है। 

RCB का हाल- नाम बड़े, दर्शन छोटे
वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर है। टीम ने 4 मैच खेले जिसमें से टीम को एक मैच में ही जीत मिली। तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। सितारों से भरी इस टीम परफॉर्म नहीं कर पारी रही है। विराट कोहली के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है। ग्लैन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदर, दिनेश कार्तिक बैटिंग को मजबूती नहीं दे पा रहे है। हालांकि पिछले मैच में महिपाल लोमरोर को मौका दिया गया था, जिसमें उन्होंने तेजी से रन बनाए थे, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टीम न तो बड़ा स्कोर बना पा रही और न ही बड़े टोटल को चेज कर पा रही है। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, रीस टोप्ली यश दयाल छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। 

देखें पिच रिपोर्ट 
पिछले दो मैचों को देखा जाए तो इस स्टेडियम की पिच बैलेंस लग रही है। यानी यहां बॉलर्स और बैटर्स दोनों को मदद कर रही है। बीच के ओवरों में स्पिनर्स को मदद मिलती है लेकिन एक बार अगर बल्लेबाज सेट हो जाए तो वह मैच में बड़ी पारी खेल सकता है। 
 

इसे भी पढ़ें : Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हथियारों के साथ ट्रेनिंग दे रही आर्मी, लोग बोले- वर्ल्ड कप खेलने जा रहे या जंग लड़ने

ऑन पेपर और ऑन फील्ड दोनों पैमाने पर राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी लग रहा है। लेकिन क्रिकेट में कुछ कहा नहीं जा सकता, कौन सी टीम कब बाजी पलट दे। 

हेड टू हेड रिकॉर्ड 
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल में अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इनमें 15 बार बेंगलुरु की टीम जीती वहीं, राजस्थान की टीम ने 12 मैचों में कब्जा जमाया। 3 मैच ड्रॉ हुए। हेड टू हेड में रॉयल चैलेंजर्स आगे है लेकिन फॉर्म के लिहाज से राजस्थान, बेंगलुरु से मजबूत टीम है।   

इसे भी पढ़ें : MI vs DC IPL 2024 Preview: लगातार तीन हार के बाद क्या मुंबई का 'सूर्य' चमकेगा या दिल्ली के दिलेर निकाल देंगे दम? 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 
यशस्वी जायसवाल, जोश बटलर, संजु सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शेमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लैन मेक्सवेल केमरुन ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, मयंक डागर, रीस टोप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

5379487