Logo
election banner
RCB vs LSG : IPL (Indian Premier League) 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया।

RCB vs LSG : आईपीएल का 15वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) ने  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन से हरा दिया। बेंगलुरु की यह लगातार दूसरी हार है। मयंक यादव की घातक गेंदबाजी ने बेंगलुरु के मुंह से जीत छीन ली। यादव की रफ्तार के आगे RCB के दिग्गज बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल, केमरन ग्रीन और रजत पाटीदार ने घुटने टेक दिए। उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 शानदार विकेट झटके। इससे पहले RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। LSG ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। 

RCB की पारी

रॉयल चैलेंजर्स की बैटिंग के 5वें ओवर में विराट कोहली (22) छक्के लगाने के प्रयास में आउट हो गए। पड्डिकल ने शानदर थ्रो फेंका, जिससे डु प्लेसी रन आउट हो गए। इसके बाद मयंक यादव की तेज गेंद पर ग्लैन मैक्सवेल शॉट मिस कर गए और पूरन को कैच थमा बैठे। मयंक यही नहीं रुके। उन्होंने केमरन ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्टॉयनिस ने अनुज रावत को आउट किया। यश ठाकुर के ओवर में महिपाल लोमरोर ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। लोमरोर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 33 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 3 छक्के जमाए। 

LSG की पारी

कप्तान केएल राहुल 20 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने। इसके कुछ देर बाद देवदत्त पड्डिकल सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। मार्कस स्टॉयनिस 24 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, क्विंटन डी कॉक अपने शतक से चूक गए। 81 रन बनाकर आउट हो गए। आयुष बडौनी बिना रन बनाए आउट हो गए। निकलस पूरन ने 21 गेंद पर 40 रन बनाए। उन्होंने 19-20 ओवर में 5 छक्के लगाए।  

मैच से पहले आंकड़ों के लिहाज से RCB मजबूत है, लेकिन वर्तमान फॉर्म से LSG ज्यादा बेहतर टीम लग रही है। RCB ने इस लीग में अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में ही जीत मिली, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया था। इसके अलावा उसे चेन्नई और कोलकाता ने मात दी थी। दो हार से RCB पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर आ गई है। 

लखनऊ सुपर जॉयंट्स के प्रदर्शन को देखा जाए तो अब तक टीम ने दो मैच खेले हैं। पहले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 20 रनों से हार मिली तो वहीं, दूसरे मैच में टीम ने तेज गेंदबाज मंयक यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स का हरा दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जॉयंट्स पॉइंट्स टेबल में 6वें स्थान पर मौजूद है।

इसे भी पढ़ें : IPL 2024 Schedule : आईपीएल 2024 के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, दो मैचों का शेड्यूल बदला, जानें किस टीम पर असर पड़ेगा

हेड-टू-हेड 
रॉयल चैलेंजर्स पंजाब और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 4 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें बेंगलुरु का पलड़ा भारी रहा है, 3 बार उसने जीत दर्ज की, जबकि एक बार LSG ने जीत दर्ज की। हालांकि इस समय बेंगलुरु की टीम उस लय में नहीं दिख रही, जैसा आंकड़े बता रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें : Mayank Yadav: मंयक यादव का रिकॉर्ड दो दिन भी नहीं टिका, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11 
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), केमरन ग्रीन, ग्लैन मेक्सवेल, अनुज रावत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रजत पाटीदार, मयंक डागर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, रीस टोप्ली  

लखनऊ सुपर जॉयंट्स प्लेइंग 11 
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पड्डिकल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बडौनी, क्रुनाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर

5379487