Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या क्या चांद से उतरकर आया है? पूर्व पेसर की खरी-खरी, बोला- BCCI को धमकाना चाहिए

Rohit sharma hardik pandya
X
हार्दिक पंड्या को एक पोस्टर में भारतीय टी20 टीम का कप्तान बताने पर फैंस भड़क गए हैं।
Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या के घरेलू रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलने पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली। पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने बीसीसीआई के खिलाफ भड़ास निकाली है। प्रवीण का कहना है कि नियम हर खिलाड़ी के लिए एक जैसे होने चाहिए। उन्होंने हार्दिक पंड्या को खास तवज्जो मिलने पर सवाल उठाए। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करते समय ये साफ किया था जो खिलाड़ी फिट हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है तो उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलनी होगी। घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलने की वजह से ही श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, हार्दिक पंड्या भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेले, इसके बावजूद उन्हें ग्रेड-ए में रखा गया।

प्रवीण कुमार ने एक यू-ट्यूब पर बात करते हुए कहा, "क्या हार्दिक पंड्या चांद से उतरकर आया है? उसे भी खेलना होगा। क्यों इसके लिए अलग नियम है? इसको भी बोर्ड को धमकाना चाहिए। क्यों टी20 फॉर्मेट ही खेलोगे, तीनों फॉर्मेट खेलें या आपने 60-70 टेस्ट मैच खेल लिए हैं कि अब आप सिर्फ टी20 फॉर्मेट में ही खेलेंगे। देश को आपकी जरूरत है। उनके लिए अलग नियम क्यों हैं? बीसीसीआई को उनको धमकाना चाहिए। आप सिर्फ घरेलू टी20 टूर्नामेंट ही क्यों खेलोगे? तीनों फॉर्मेट क्यों नहीं।

पंड्या लिखित में दें कि मैं टेस्ट नहीं खेलूंगा: प्रवीण
प्रवीण ने आगे कहा, "पंड्या लिखित में दें कि मैं टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हूं। न तो आप इससे प्रतिबद्ध हैं, न ही आप पूरी तरह से पीछे हट रहे हैं। बीसीसीआई से भी पूछताछ की जानी चाहिए। आप एक खिलाड़ी के लिए नियमों को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकते। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होता है। चर्चा अवश्य हुई होगी। अगर उन्हें लगता है कि हार्दिक टी20 में एक असेट हैं और हम नहीं चाहते कि उनकी फिटनेस प्रभावित हो तो यह ठीक है। या तो उसे या किसी खिलाड़ी को सूचित किया जाना चाहिए कि उसे केवल टी20 के लिए ही विचार किया जाएगा और वनडे, टेस्ट के लिए नहीं। इस तरह, एक खिलाड़ी अपने भविष्य के बारे में जानकर संतुष्ट होता है।"

यह भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और झटका, हैरी ब्रूक के बाद तूफानी गेंदबाज भी आउट, 2 वनडे खेलने वाला टीम से जुड़ा

पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे
हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पंड्या को विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने पर चोट लगी थी। हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते भी नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story