Neeraj chopra: नीरज चोपड़ा एंडोर्समेंट के नए किंग, ब्रांड वैल्यू 2 अरब के पार, 20 बड़े ब्रांड से डील

Neeraj Chopra brand value
X

Neeraj Chopra brand value

Neeraj Chopra Brand Value: पेरिस डायमंड लीग में जीत और नीरज चोपड़ा क्लासिक के लॉन्च के बाद भारतीय जेवलिन थ्रोअर की ब्रांड वैल्यू $30 मिलियन पहुंची, बड़े ब्रांड्स की पहली पसंद बने।

Neeraj Chopra Brand Value: नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो सिर्फ भाला फेंकने में ही नहीं, बल्कि ब्रांड वैल्यू और एंडोर्समेंट में भी भारत के सबसे चमकते सितारे बन चुके हैं। हाल ही में पेरिस डायमंड लीग 2025 में गोल्ड जीतने के बाद और ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ जैसे इंटरनेशनल इवेंट की लॉन्चिंग से उनकी ब्रांडिंग का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है।

5 जुलाई को बेंगलुरु के श्री कांतेरावा स्टेडियम में आयोजित इस इवेंट में दुनियाभर के टॉप जैवलिन एथलीट्स ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता ने भारत में पहली बार जैवलिन जैसे नॉन-क्रिकेट स्पोर्ट को ग्लोबल लेवल पर पेश किया। इस इवेंट के प्रायोजकों में वीज़ा, ऑडी इंडिया, डुओलिंगो इंग्लिश टेस्ट और स्नैपचैट जैसे इंटरनेशनल ब्रांड शामिल थे।

नीरज की ब्रांड वैल्यू 250 करोड़

खेलों में एंडोर्समेंट का नक्शा अब बदल रहा है। 2024 में भारत का ₹1,224 करोड़ का स्पोर्ट्स एंडोर्समेंट मार्केट था, जिसमें 14% हिस्सा नॉन-क्रिकेट स्पोर्ट्स का था — जो कि पिछले साल के मुकाबले 46% की बढ़ोतरी दिखाता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इसमें नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु और मनु भाकर जैसे खिलाड़ियों की भूमिका बड़ी है।

20 से ज्यादा ब्रांड डील

नीरज चोपड़ा की पर्सनल ब्रांड वैल्यू अब करीब $30 मिलियन (लगभग 250 करोड़) आंकी गई है। ये आंकड़ा उन्हें देश के टॉप क्रिकेटर्स के बिल्कुल करीब ला देता है। उनके पास अब 20 से ज्यादा बड़ी ब्रांड डील्स हैं, जिनमें Tata AIA, Audi India, Visa, Krafton और Under Armour जैसे नाम शामिल हैं।

JSW Sports के चीफ कमर्शियल ऑफिसर करण यादव ने बताया कि नीरज के ब्रांड चयन में हमेशा क्वालिटी और वैल्यू पर फोकस रहा है। हमने कभी भी संख्या बढ़ाने की बजाय ऐसे ब्रांड्स को चुना जो नीरज की पर्सनालिटी और पैशन से मेल खाते हों।

ऑडी इंडिया के साथ उनकी साझेदारी इसका बड़ा उदाहरण है। नीरज की ऑटोमोबाइल में दिलचस्पी ने इस पार्टनरशिप को बेहद नैचुरल बना दिया। नीरज चोपड़ा का सफर अब सिर्फ एक खिलाड़ी का नहीं, बल्कि भारत में स्पोर्ट्स ब्रांडिंग की दिशा बदलने वाले आइकन का बन चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story