हवा में उड़कर गेंद को बास्केट में डाल देते थे जॉर्डन
अमरीका के इस खिलाड़ी ने ऐसे बास्केट शॉट लगाए हैं जो वास्तव में लाजवाब हैं।

आपने क्रिकेट में खिलाड़ियों को जबरदस्त शॉट लगाते देखा होगा, गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करते देखा होगा, खिलाड़ियों को फुटबॉल में बेहरीन गोल करते देखा होगा।
लेकिन आज हम आपको एक वीडियो के जरिए बास्केटबॉल में माइकल जॉर्डन के 10 ऐसे बास्केट शॉट दिखाएंगे जो आपको हैरान कर देंगे। अमरीका के इस खिलाड़ी ने ऐसे बास्केट शॉट लगाए हैं जो वास्तव में लाजवाब हैं।
इस खेल के सबसे बड़े और मशहूर खिलाडी जॉर्डन कोर्ट में गेंद को लेकर जिस चतुराई से बास्केट में डालते थे उसका कोई जवाब नहीं। वह कई बार बिना देखे ही बास्केट में गेंद डाल देते थे।
उनकी यही कला तो लोगों को उनका फैन बनाती है। चतुराई से खिलाड़ियों के पास से गेंद निकालकर बास्केट में डालने का जो हुनर इस खिलाड़ी में था वह किसी और में नहीं दिखा। तो देखिए जॉर्डन के 10 शानदार शॉट जिनके कारण वह बास्केटबॉल की दुनिया के 'सुपरहीरो' बन गए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App