IPL 2019 Schedule: आईपीएल 2019 के शेड्यूल का ऐलान, CSK और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मैच
IPL 2019 Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए पहले दो हफ्तों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। आईपीएल के 12वें सीजन में इन दो हफ्तों के दौरान 17 मैच खेले जाएंगे और चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद शेष मैचों की घोषणा की जाएगी।

IPL 2019 Schedule
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल (IPL 2019 Schedule) के आगामी सीजन के लिए पहले दो हफ्तों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। आईपीएल के 12वें सीजन में इन दो हफ्तों के दौरान 17 मैच खेले जाएंगे और चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद शेष मैचों की घोषणा की जाएगी।
एमएस धोनी की कप्तानी में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 23 मार्च को आईपीएल 2019 के शुरुआती मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी।
🚨 Announcement 🚨: The #VIVOIPL schedule for the first two weeks is out. The first match of the 2019 season will be played between @ChennaiIPL and @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) 19 February 2019
Details - https://t.co/wCi6dYHlXL pic.twitter.com/TaYdXNKVSx
आईपीएल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा तारीखों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। 12वें संस्करण के पहले दो सप्ताह में कुल 17 मैच होंगे और एमएस धोनी और विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम सीजन के शुरुआती मैच खेलेगी।
बता दें कि सभी आठ फ्रेंचाइजी को पहले दो सप्ताह के शेड्यूल में दो मैच की मेजबानी करने का मौका दिया गया है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिरोजशाह कोटला में तीन मैचों की मेजबानी कर रही है, जबकि आरसीबी इस दौरान तीन मैच खेलेगी।
अन्य छह टीमें दो घरेलू और इतनी ही संख्या में बाहर भी मैच खेलेगी। केवल डीसी और आरसीबी ही पांच मैच खेल रहे हैं और अन्य फ्रेंचाइजी 5 अप्रैल तक चार मैच ही खेलेगी।
IPL 2019 Schedule
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- IPL 2019 Schedule IPL 2019 Chennai Super Kings Royal Challengers Bangalore BCCI Virat Kohli MS Dhoni IPL 2019 Schedule announces CSK RCB CSK vs RCB IPL 2019 teams IPL 2019 squads ipl 2019 schedule time table ipl schedule of 2019 ipl schedule ipl 2019 time table vivo ipl 2019 ipl 2019 date ipl 2019 dates 2019 ipl schedule iplt20 ipl 2019 tickets ipl tickets vivo ipl 2019 schedule ipl teams ipl 2018 final ipl teams 2019 rcb team ipl fixture 2019 ipl tickets 2019 ipl 2019 team pl