India vs Australia 1st T20I : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रनों से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी की।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहा है। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 158 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से हरा दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ओवर 17 में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। लिए हैं। विराट काहली कप्तान और रोहित शर्मा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। ये मैच 2 महीनों तक चलेंगे जिनमे टी 20, टेस्ट सीरीज़ और वन डे मैच शामिल हैं।
टीम इंडिया के लिए आस्ट्रेलिया दौरा ज्यादातर चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। भारतीय टीम के पास कंगारूओं को उनके घर में हराने का मौका है।
लाइव अपडेट
सातवा विकेट - भारत को छठवा झटका लगा दिनेश कार्तिक मार्कस स्टोइनिसकी गेंद पर 30 रन बनाकर आउट
छठवा विकेट - भारत को छठवा झटका लगा क्रुणाल पांड्या मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट
पांचवा विकेट - भारत को पांचवा झटका लगा ऋषभ पंत एंड्रयू टाई की गेंद पर 20 रन बनाकर आउट
चौथा विकेट - भारत को चौथा झटका लगा, शिखर धवन बिली स्टेनलेक की गेंद पर 76 रन बनाकर आउट
तीसरा विकेट - भारत को तीसरा झटका लगा, विराट कोहली एडम जम्पा की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट
दूसरा विकेट - भारत को दूसरा झटका लगा, लोकेश राहुल एडम जम्पा की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट
पहला विकेट - भारत को पहला झटका लगा, रोहित शर्मा जेसन बेहरनडोर्फ़ की गेंद पर 7 रन बनाकर आउट
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 17 अोवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 17 ओवर नें 173 रन का लक्ष्य दिया है।
चौथा विकेट - आस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा, ग्लेन मैक्सवेल भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 46 रन बनाकर आउट
तीसरा विकेट - आस्ट्रेलिय को तीसरा झटका लगा, खथरनाक क्रिसलिन कुलदीप यादव की गेंद पर 37 रन बनाकर आउट
दूसरा विकेट - आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा। कप्तान एरॉन फिंच कुलदीप यादव की गेंद पर 27 रन बनाकर आउट
पहला विकेट - आस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा, ओपनर डी. शॉर्ट खलील की गेंद पर 25 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद। वही मनीष पांडे और वॉशिंगटन सुंदर को मैच सेे बाहर ही रखा गया है।
आस्ट्रेलिया टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टोन एकर, जैसन बेहरेनडोर्फ, एलेक्स कारे, नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस लिन, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, डीआर्सी शार्ट, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाये, एडम जाम्पा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- India vs Australia IND vs AUS IND vs AUS 1st T20 India tour of India Virat Kohli Aaron Finch India vs Australia first T20 India-Australia cricket series India tour of 2018 Cricket News Virat Kohli Aaron Finch भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली एरोन फिंच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 भारत-ऑ