सिडनी टेस्ट में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रहे हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानें वजह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आज अपने-अपने देशों के दिग्गजों को सम्मान देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीम के खिलाड़ी मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आज अपने-अपने देशों के दिग्गजों को सम्मान देने के लिए काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।
बुधवार को सचिन तेंदुलकर और कुछ अन्य क्रिकेटरों के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन (Ramakant Achrekar Death) हो गया। उन्हीं के सम्मान में भारतीय क्रिकेटर आज काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS 4th Test Live Score: भारत का स्कोर 100 के पार, मयंक अग्रवाल शतक से चूके
बीसीसीआई ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि रामाकांत आचरेकर के निधन पर उनके लिए अपना सम्मान व्यक्त करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ी आज मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे।
As a mark of respect to the demise of Mr.Ramakant Achrekar, the team is wearing black arm bands today. #TeamIndia pic.twitter.com/LUJXXE38qr
— BCCI (@BCCI) January 2, 2019
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम हाल ही में गुजर गए पूर्व क्रिकेटर बिल वाटसन के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। वाटसन ने सात टेस्ट पारियों में 17.66 की औसत से 106 रन बनाए थे।
Australia are wearing black armbands today in memory of former AUS and NSW batsman Bill Watson who passed away recently aged 87. pic.twitter.com/BxKE5DG2ZM
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 2, 2019
बता दें कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को तराशने में द्रोणाचार्य अवार्डी रमाकांत आचरेकर की अहम भूमिका रही है। सचिन ने भी कई मौकों पर अपने गुरु के इस योगदान को याद किया है।
सचिन के अलावा रमाकांत आचरेकर ने विनोद कांबली, अजीत अगरकर और प्रवीण आमरे जैसे कई बड़े खिलाड़ियों को कोंचिंग दी। लेकिन उनका नाम सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर के गुरु के रूप में हुई। सचिन ने खुद बताया कि उन्होंने क्रिकेट का कहकरा आचरेकर सर से ही सीखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया रमाकांत आचरेकर सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया काली पट्टी सिडनी टेस्ट Ramakant Achrekar Sachin Tendulkar Ramakant Achrekar death India vs Australia Sydney Test Team India IND vs AUS Australia Bill Watson black arm bands SCG Test SydneyTest Virat Kohli Team India black arm bands Australia black arm bands Sachin Tendulkar coach Sac