डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ इस ''टीवी शो'' के हैं फैन, हर बार शतक बनाने के बाद खाते हैं ये ''खाना''
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे 18 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
उन्होंने इस पारी के दौरान 154 गेंदों में 19 चौके की मदद से शानदार 134 रन बनाए। आज हम आपको बताने जा रहे पृथ्वी शॉ के पसंदीदा खाना, टीवी शो और पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता के बारें में।
इसे भी पढ़ें: 18 साल के पृथ्वी शॉ भारत के लिए खेल रहे हैं अपना पहला मैच, 4 साल की उम्र में ही मां गुजर गई थी
WHAT A DEBUT 👏
— ICC (@ICC) October 4, 2018
Prithvi Shaw brings up his maiden Test 💯. At 18 years 329 days, he has now become the youngest Indian to score a century on debut! 🔥
➡️ https://t.co/SreOH45VXi pic.twitter.com/7r8UFsPD5A
पृथ्वी शॉ का पसंदीदा खाना, टीवी शो, अभिनेता
पृथ्वी शॉ के पिता के मुताबिक पृथ्वी को चाइनीज खाना बहुत पसंद है। जब भी वह मैच में 100 स्कोर करता है तो मैदान से ही हाथ उठाकर मेरी तरफ इशारा कर देता है कि आज उसका खाना चाइनीज ही होगा।
पृथ्वी शॉ महान बलेल्बज सचिन तेंदुलकर को अपनी प्रेरणा मानते हैं, उनके पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन हैं। पृथ्वी शॉ कॉमेडी टीवी धाराहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बहुत बड़े फैन हैं। और क्रिकेट से वक्त मिलने पर इस शो को देखना नहीं भूलते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App