IND vs NZ T20 Series: टीम इंडिया की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। इस रिकॉर्ड का भारतीय फैन को भी बेसब्री से इंतजार है। जानिए क्या है वह वर्ल्ड रिकॉर्ड।

IND vs NZ India vs New Zealand T20 Series
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी हैं। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में 6 फरवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खास रिकॉर्ड पर होगी। इस रिकॉर्ड का भारतीय फैन को भी बेसब्री से इंतजार है।
दरअसल पाकिस्तान का पिछले 11 टी20 सीरीज में नहीं हारने का रिकॉर्ड था, हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर पाक का विजयी अभियान रोक दिया है।
बतातें चलें कि पाकिस्तान के नाम सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपराजित रहने का भी रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह हार पाकिस्तान की 2016 में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पहली हार थी।
टीम इंडिया के पास भी पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड भी बराबरी और ध्वस्त करने का शानदार मौका है। बता दें कि टीम इंडिया ने भी अपनी पिछली 10 इंटरनेशनल टी20 सीरीज में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।
पिछली 10 टी20 सीरीज में भारत ने 8 सीरीज में जीत हासिल की है जबकि दो टी20 सीरीज ड्रॉ रहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतते ही भारत इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा और भारत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- India vs New Zealand T20 Series IND vs NZ T20 Series IND vs NZ T20 Series 2019 World Record Indian cricket team Rohit Sharma IND vs NZ T20I Series T20I Series Team India eyes on Creating World Record In T20 Pakistan Cricket Team Team India Indian Cricket Team Australian Cricket Team South Africa Vs Pakistan T20 Series भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम �