शार्ट सर्किट से टैंट हाऊस के गोदाम में लगी आग: लाखों रुपए का सामान जलकर राख, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू  

Chairs and other items burnt after fire in warehouse
X
गोदाम में लगी आग के बाद जली पड़ी कुर्सियां व अन्य सामान 
हांसी में शार्ट सर्किट के चलते एक टैंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Hansi: काठ मंडी रोड स्थित दीप टैंट हाउस के गोदाम में मंगलवार अल सुबह शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपए का टैंट का सामान जल कर राख हो गया। दाम से धुआं निकलता देख गोदाम मालिक ने दीप टैंट संचालक बलराज यादव को गोदाम में आग लगने की सूचना दी और अपने स्तर गोदाम में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर दीप टैंट हाउस के संचालक बलराज यादव मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को गोदाम में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

आधी रात को आग लगने की मिली सूचना

टैंट हाउस मालिक बलराज यादव ने बताया कि वह सोमवार शाम अपने गोदाम को अच्छी प्रकार से बंद करके घर गया था। रात करीब 12.30 बजे गोदाम के उपर रह रहे गोदाम मालिक का फोन आया कि गोदाम के अंदर से धुआं निकल रहा है और गोदाम में रखे सामान में आग लगी हुई है। सूचना के बाद उसने फायर ब्रिगेड को गोदाम में आग लगने की सूचना दी और स्वयं भी दुकान पर पहुंचा तो देखा गोदाम में रखे सामान में भीषण आग लगी हुई थी। बलराज ने बताया कि शादियों के सीजन को देखते हुए एक महीने पहले ही लों रुपए का सामान मंगवाया था। नए सामान के साथ ही गोदाम में पहले से रखा सामान व फोम तथा प्लास्टिक की कुर्सियां, मेज, कारपेट, विवाह समारोह में लगने वाली सीलिंग पर्दे, गद्दे, कालीन, दरियां, झालर, क्रोकरी व सजावट में काम आने वाला सामान जल कर राख हो गया।

पीड़ित टैंट हाउस मालिक को आर्थिक सहायता देने की मांग

टैंट हाउस मालिक बलराज यादव ने बताया कि इस घटना से उसे लाखों का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई कर पाना उसके लिए मुश्किल है। यह उसकी रोजी रोटी का एकमात्र सहारा था। दीप टैंट हाऊस में हुई आग लगने की घटना के उपरांत टैंट एसोसिएशन की मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें प्रशासन से टैंट हाउस के गोदाम में आग की घटना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए टैंट मालिक बलराज यादव को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की गई। साथ ही अपने स्तर पर भी टैंट मालिक को सहायता देने पर विचार किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story