Logo
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का आईपीएल 2024 में फॉर्म अच्छा नहीं रहा। वो बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। हालांकि, सौरव गांगुली ने उनका समर्थन किया है और कहा है कि रोहित बिग टूर्नामेंट प्लेयर हैं और टी20 विश्व कप में उनका बल्ला बोलेगा।

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के शुरू होने में अब 20 दिन का ही वक्त बचा है और रोहित शर्मा का फॉर्म चिंता बढ़ा रहा है। आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। इसका असर मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन भी पड़ा और टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। रोहित ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जमाकर अच्छी शुरुआत जरूर की थी। लेकिन, उनका हालिया प्रदर्शन फीका रहा।

उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में 6, 8, 4, 11, 4 और 19 रन बनाए। ऐसे में टी20 विश्व कप से पहले उनका फॉर्म में ना होना भारतीय टीम के लिए तो टेंशन वाली बात है। हालांकि, इसके बावजूद सौरव गांगुली को भरोसा है कि रोहित टी20 विश्व कप में अच्छा खेलेंगे। 

सौरव गांगुली ने प्रवीण आमरे के बुक लॉन्च इवेंट पर कहा, "भारतीय टीम अच्छी है। रोहित विश्व कप में अच्छा खेलेंगे। वो बड़े टूर्नामेंट में अच्छा खेलते हैं। बड़े स्टेज पर उनका प्रदर्शन बेहतर होता है।"

पहले चार टी20 विश्व कप रोहित के लिए औसत थे, जिनमें क्रमशः 88, 131, 84 और 82 रन बनाए थे। एक बार सलामी बल्लेबाज के रूप में पदोन्नत होने के बाद, रोहित ने 2014 विश्व टी20 में 200 रन बनाए, जहां भारत उपविजेता रहा। दो साल बाद, रोहित का घरेलू मैदान पर एक और टी20 विश्व कप में प्रदर्शन खराब रहा, जब भारत सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार गया। 2021 और 2022 में, रोहित ने 174 और 116 रन बनाए लेकिन अभी भी अपने फ्री-फ्लोइंग सर्वश्रेष्ठ से दूर थे। ये उनका आखिरी टी20 विश्व कप होगा, ऐसे में हर किसी को रोहित ने उनके बेस्ट प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

रोहित टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करेंगे और यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उनकी अगुआई में पिछले साल भारत वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था और उपविजेता रहा था। 

5379487