IND vs AUS 3rd ODI: धोनी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा
युजवेंद्र चहल के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (6/42), एमएस धोनी और केदार जाधव के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुक्रवार को मेलबर्न में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया।

युजवेंद्र चहल के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (6/42), एमएस धोनी और केदार जाधव के अर्धशतकों की मदद से भारत ने शुक्रवार को मेलबर्न में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। धोनी (87 रन* 114) और जाधव (61 रन* 57) के बीच 121 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
Another Trophy in the cabinet. 2-1 🇮🇳🇮🇳
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
Jai Hind #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oq101deoed
तीसरा वनडे जीतकर भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत लिया। युजवेंद्र चहल को 6 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच जबकि धोनी को इस सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत इससे पहले कभी भी ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीता था।
51 in Sydney
— ICC (@ICC) January 18, 2019
55* in Adelaide
87* in Melbourne@msdhoni is the Player of the Series! #AUSvIND pic.twitter.com/VBdzXt9MsE
IND vs AUS 3rd ODI: युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
इसके अलावा विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहली टीम है जिसने इस दौरे पर टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। भारत ने टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी की थी जबकि टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीतकर इतिहास रचा था। बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत ने दस साल बाद कोई मैच जीता है। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में 2008 में सीबी सीरीज जीता था।
For his brilliant spell of 6/42, @yuzi_chahal is the Player of the Match in Melbourne! 👏 #AUSvIND pic.twitter.com/TUVlELC6Cp
— ICC (@ICC) January 18, 2019
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 48.4 ओवरों में महज 230 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर मैच को सात विकेट से जीत लिया।
भारत की ओर से एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 114 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौके शामिल थे। इस सीरीज में धोनी का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है। इसके अलावे केदार जाधव ने नाबाद 61 रन (57), विराट कोहली 46 (62), शिखर धवन 23 (46) और रोहित शर्मा ने 9 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडल, मार्कस स्टोइनिस और झेय रिचर्डसन ने एक-एक विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर हैंड्सकॉम्ब ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया जिसमें 2 चौके शामिल थे। इसके अलावे कप्तान आरोन फिंच 14 (24), उस्मान ख्वाजा 34 (51),शॉन मार्श 39 (54), ग्लेन मेक्सवेल 26 (19) और झेय रिचर्डसन ने 16 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेन्द्र चहल ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- ind win by 7 wicket india create history MS Dhoni MS Dhoni Fifty melbourne odi ind vs aus india vs australia 3rd odi ind vs aus 3rd odi 3rd odi ind vs aus india vs australia 3rd odi live india australia 3rd odi aus vs ind 3rd odi india vs australia 3rd odi live cricket ind aus 3rd odi ind vs aus dream 11 ind vs aus 3rd odi live australia vs india 3rd odi india vs australia 3rd odi live match online yuzvendra chahal yuzvendra chahal 6 wickets एमएस धोनी भारत बन�