Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों द्वारा आर्मी कैप पहनने पर पाकिस्तान ने ICC से की शिकायत, आईसीसी ने पाक को दिया करारा जवाब

IND vs AUS 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में आर्मी कैप पहनकर मैदान में उतरे थे। हालांकि इस बात से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आईसीसी से भारतीय टीम के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।

IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों द्वारा आर्मी कैप पहनने पर पाकिस्तान ने ICC से की शिकायत, आईसीसी ने पाक को दिया करारा जवाब
X

IND vs AUS 2019

शुक्रवार को भारत ने रांची के JSCA स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा एकदिवसीय मैच खेला। मेन इन ब्लू को इस मैच में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि टीम इंडिया श्रृंखला में 2-1 से आगे है, जिसमें मोहाली और दिल्ली में दो मुकाबले खेले जाने बाकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में आर्मी कैप पहनकर मैदान में उतरे थे। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी ने खिलाड़ियों को कैप बांटी थी। भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच की अपनी मैच फीस भी राष्ट्रीय रक्षा कोष (एनडीएफ) को दान किया था।

वर्ल्ड कप से पहले डेविड वार्नर का बड़ा धमाका, कोहनी की सर्जरी के बाद वापसी करते हुए जड़ा तूफानी शतक

हालांकि इस बात से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। पाकिस्तान ने आर्मी कैप पहनने के लिए भारतीय टीम को दोषी ठहराया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आईसीसी से भारतीय टीम के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। जबकि सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इस मुद्दे के बारे में ट्वीट किया, जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान की टीम को इस मामले का विरोध करने के लिए काले बैंड पहनना चाहिए, जब कश्मीर एक कठिन दौर से गुजर रहा है।

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक देश के क्रिकेट बोर्ड BCCI ने पहल करने से पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के प्रमुख डेविड रिचर्डसन से अनुमति ली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन से अनुमति मांगी थी कि खिलाड़ियों को एक चैरिटी फंड जुटाने के प्रयास में भाग लेने दें और सैनिकों की याद में टीम इंडिया को सेना की टोपी पहनने दें।

इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने स्पष्ट किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आर्मी कैप पहनने और सेना के लिए एक चैरिटी फंड जुटाने के लिए ICC के सीईओ डेव रिचर्डसन से अनुमति मांगी थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story